महाराष्ट्र: बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने पार्टी से दिया इस्तीफा, जानें क्यों

महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस बारे में एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने आधिकारिक घोषणा कर दी है।

मुंबई: लंबी अटकलों के बाद महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस बारे में एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने आधिकारिक घोषणा कर दी है। जयंत पाटील ने यह भी बताया कि एकनाथ खडसे शुक्रवार को दोपहर 2 बजे एनसीपी में शामिल होंगे। एकनाथ खडसे का इस्तीफा महाराष्ट्र बीजेपी के लिए तगड़ा झटका बताया जा रहा है।

एकनाथ खडसे के इस्तीफे पर जब देवेंद्र फडणवीस से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे खडसे के इस्तीफे के बारे में औपचारिक रूप से कुछ भी पता नहीं है औपचारिक या जानकारी आने के बाद मैं जरूर बात करूंगा।’

यह भी पढ़ें: फ़िरोज़ाबाद- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा टूण्डला पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

जयंत पाटील ने कहा, ‘बीजेपी के वरिष्ठ नेता जिन्होंने पूरा एक दशक से ज्यादा बीजेपी में काम किया। स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे के साथ काम किया, अब वह बीजेपी छोड़ रहे हैं और एनसीपी में शामिल होंगे। उनको पार्टी में क्या भूमिका दी जाएगी वो बाद में सोचेंगे, पहले वह पार्टी में शामिल हो रहे हैं इसलिए हमें खुशी है।’ महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री जयंत पाटील ने कहा, ‘बीजेपी में खडसे पर काफी अन्याय हुआ है। यह सरकार 5 साल चलेगी, इसमें कोई दो राय नहीं है। हम खडसे को दिन में प्रवेश दे रहे हैं, रात में नही दे रहे हैं, जब वह शामिल होंगे तो वो अपनी भूमिका रखेंगे।

यह भी पढ़ें: वायु प्रदूषण ने बजाई खतरें की घंटी, फेफड़ों समेत अन्य बीमारियों की बढ़ी आशंका

वरिष्ठ बीजेपी नेता एकनाथ खडसे के बारे में कहा जा रहा है कि उन्हें एनसीपी कोटे से मंत्री पद भी दिया जाएगा। वहीं  दूसरी ओर उन्हें कृषि मंत्री का पद मिलने की भी बात चर्चे में बनी हुई है। इन तमाम बातों पर से पर्दा दशहरे तक हटने की उम्मीद जताई जा रही है। पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि एकनाथ खडसे नवरात्रोत्सव के पहले दिन राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश करेंगे।

Related Articles

Back to top button