महाराजगंज: चकबंदी प्रक्रिया से छोटे किसान असंतुष्ट
महाराजगंज जिले के तहसील निचलौल क्षेत्र के ग्राम पंच वालिया के ग्रामीणों ने अपने ग्राम पंचायत में चल रहे चकबंदी प्रक्रिया में मनमानी का आरोप लगाया है
महाराजगंज जिले के तहसील निचलौल क्षेत्र के ग्राम पंच वालिया के ग्रामीणों ने अपने ग्राम पंचायत में चल रहे चकबंदी प्रक्रिया में मनमानी का आरोप लगाया है ग्रामीणों ने इसे लेकर जिला अधिकारी व अपर जिला अधिकारी सहित बंदोबस्त अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ग्रामीणों ने चकबंदी प्रक्रिया में पेश आ रही समस्याओं के निस्तारण की मांग की है शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है.
यहां मनमानी पर रोक की मांग चकबंदी कार्य में लगे अधिकारियों कर्मचारियों सहित प्रक्रिया को नजरअंदाज कर मनमानी कर रहे हैं शिकायतों को भी अनसुना कर बड़े काश्तकारों के प्रभाव में काम कर रहे हैं छोटे किसानों को आवंटित भूमि में सड़क व चकरोड नहीं दिया जा रहा है जहां चकरोड दर्ज हो रहा है गणेश काश्तकारों को एक जगह ज्यादा भूमिका चक दिया जा रहा है छोटे किसानों को दो से तीन जगह चक दिया जा रहा है.
यह भूमि कृषि योग्य नहीं है ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में चल रहे चकबंदी प्रक्रिया को रोक कर किसी उच्च अधिकारी से जांच करा कर सही तरीके से चकबंदी प्रक्रिया में किया गया चिंहनाकन चकबंदी कराया जाए या पुराने स्थिति को बहाल किया जाए जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि गिरासे वीडियारी मार के लो निधि रोड के बगल में 3 फीट जगह छोड़ा जा रहा है.
भविष्य में चकरोड चौड़ा होने पर जल निकासी की समस्या बनेगी किसानों का खेत में डेनवर रूप में चला जाएगा जल भराव से फसल बर्बादी भी होगी बंजर भूमि व किसानों की भूमि के विवरण में अनियमितता की जा रही है या छोटे किसानों के हित में नहीं है शिकायत करता हूं ने अन्य धांधली का उल्लेख कर पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है छोटे किसानों की बात अधिकारियों अनसुना कर रहे हैं.
बाइट बैठवलिया किसान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :