महराजगंज : निचलौल क्षेत्र में असला धारी गैंग की मौजूदगी से दहशत
महराजगंज जिले के थाना निचलौल जंगल में करीब एक दशक से शांत पड़े यूपी-बिहार सीमावर्ती नारायणी नदी के सेंचुरी क्षेत्र में फिर से हथियारों से लैस एक गिरोह की चहल कदमी शुरू हो गई है
महराजगंज जिले के थाना निचलौल जंगल में करीब एक दशक से शांत पड़े यूपी-बिहार सीमावर्ती नारायणी नदी के सेंचुरी क्षेत्र में फिर से हथियारों से लैस एक गिरोह की चहल कदमी शुरू हो गई है कुछ ग्रामीण क्षेत्र लोगों में भय का माहौल है लगातार बिहार पुलिस और महराजगंज पुलिस छापा मार रही है लेकिन असलहाधारी गैंग पकड़ में नहीं आ रहे थाना निचलौल क्षेत्र के बाजहा उर्फ अहिरौली ढेशो डोमा सेंचुरी रेंज सोहगीबरवा निचलौल रेंज जंगल में हथियार बंद गिरोह लगातार चहल कदमी कर रहे हैं कुछ दिन पहले सोहगीबरवा के कुछ लोगों से गिरोह का आमना सामना हो गया था निचलौल जंगल रेंज में हथियार बंद गिरोह लगातार जंगल में खाना बनाकर खा रहे हैं और रह रहे हैं जैसे ही बदमाशों के मौजूद होने की सूचना फैलते ही लोग अपने खेती कार्य से जाने में कतरा रहे हैं
आज निचलौल पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में छापा मारा था लेकिन सफलता नहीं मिली क्षेत्र करीब 5 दशक तक जंगल पार्टी के आतंक के साए में रहा है यह इलाका एक दशक से पूरी तरह शांत बना हुआ है बिहार इलाके में नक्सली संगठन अब भी सक्रिय हैं निचलौल थानाध्यक्ष सुनील राय से फोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक लोगों को हथियार के साथ भ्रमण की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ छापा मारा गया हैं पुलिस की गश्त जंगली व सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ा दी गई है
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :