महाराजगंज : निचलौल पुलिस की एक बार फिर हुई लापरवाही उजागर

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के थाना निचलौल पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने बाइक सवार एक युवक का हेलमेट न लगाने पर 4500 रुपये का चालान काट दिया

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के थाना निचलौल पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने बाइक सवार एक युवक का हेलमेट न लगाने पर 4500 रुपये का चालान काट दिया। इस मामले में युवक ने चालान की कॉपी को यूपी सीएम, ट्रैफिक पुलिस महराजगंज समेत अन्य अधिकारियों को टैग करते हुए निचलौल पुलिस को ट्वीट कर मामले की शिकायत की है निचलौल थाना क्षेत्र के अमडी गांव निवासी ऐनुल ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर निचलौल सीएचसी पर मां की दवाई लेने जा रहे था। जैसे ही वह चमनगंज पुल के पास पहुंचा, वहां पर निचलौल थाने के पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, जहां पुलिस ने उसे हाथ देकर बाइक को रुकवाया और कागज दिखने के लिए कहा। उसने चेकिंग कर रहे एक एसआई को गाड़ी के पूरे कागज दे दिए।

एसआई ने बाइक की आरसी और इंसुरेंस देख ली और युवक का चालान हेलमेट न लगाने पर काट दिया कहा कि जाओ लड़के के मोबाइल पर मैसेज देखते ही लड़के के होश उड़ गए, क्योंकि एसआई ने हेलमेट न लगाने के लिए उसका 500 रुपये का चालान करने के लिए बोला था और उसके मोबाइल पर 4500 का मैसेज आ गया निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोग ठहाके मारकर हंस रहे हैं। वहीं इसे पुलिस की लापरवाही के साथ-साथ निचलौल पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान भी खड़े हो रहे हैं मेरे मोटर साइकिल का चालान हुआ है और मैसेज आया है। मैसेज में लिखा है चालान जमा ना होने पर आपके चालान को कोर्ट में भेज दिया गया है। मैं चालान जमा नहीं करूंगा और पुलिस किस तरह से कार्य करती है यह भी सब जानते हैं। इस तरह की लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए

रिपोर्ट- अशफाक खान महाराजगंज

Related Articles

Back to top button