महाराजगंज: शिकार पर निकले थे आठ युवक हिरण के मांस के साथ सभी गिरफ्तार
जिले के दक्षिणी चौक के कुसम्हवा नाला के पास से मंगलवार की देर रात वन कर्मियों ने 8 लोगों को हिरण के मांस के साथ गिरफ्तार किया है आरोपी रात में हिरण का शिकार शिकार कर उसके मांस को साथ ले जा रहे थे।
महाराजगंज: (Maharajganj) जिले के दक्षिणी चौक के कुसम्हवा नाला के पास से मंगलवार की देर रात वन कर्मियों ने 8 लोगों को हिरण के मांस के साथ गिरफ्तार किया है आरोपी रात में हिरण का शिकार शिकार कर उसके मांस को साथ ले जा रहे थे। इनके पास से बरामद कारतूस कुल्हाड़ी और वाहन को महाराजगंज (Maharajganj) पुलिस जब्त कर लिया गया है।
रोशनी देख गाड़ी छोड़कर भागने लगे 8 लोग
रात करीब 11:30 बजे चौक रेंज के कुसम्हवा मालव नाला के पास वन कर्मियों गश्त कर रहे थे तभी उन्हें सामने से वाहन आते दिखे वन कर्मियों ने उन्हें टॉर्च से इशारा करते हुए रुकने को कहा लेकिन सभी गाड़ी छोड़कर भागने लगे वन कर्मियों ने उन्हें जंगल में दौड़ा कर पकड़ लिया अभियुक्तों ने झोले में रखे मांस को मालव नाले के बगल झाड़ियों में फेंक दिया जिसको बरामद कर लिया गया हैं।
झूले में हिरण का लगभग 5 किलो मांस था उनके पास से एक कुल्हाड़ी मिली और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान चौक के मिश्रौलिया निवासी देवेश सिंह उर्फ दीपू सिंह चिखुड़ी संजय सिंह निवासी देवरिया वर्तमान पता चौक बाजार सोनू सिंह निवासी जरार थाना पनियरा अमीर ग्राम कटहरी थाना कोठीभार मेराज निवासी पनियरा नईम निवासी बेलवा खुर्द सिंदुरिया दानीस निवासी इलाहीबाग थाना तिवारीपुर गोरखपुर के रूप में हुई।
इसे भी पढ़ें – महोबा: फर्जी मुकदमें फंसाया गया युवक, न्याय के लिए लगाई गुहार
एक हंटर जीप और तीन बाइकों किया गया जब्तइनके पास से एक हंटर जीप और तीन भाई को जप्त कर लिया गया है सभी अभियुक्तों को चौक रेंज लाया गया सभी आरोपियों को वन अधिनियम की धारा 1972 की धारा 9,27 ,29,31,44,48,A,5101 के तहत आरोपियों को जेल भेजा जा रहा हैं
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :