महराजगंज : पहाड़ों पर बर्फबारी और शीतलहर के कारण बढ़ रही है ठिठुरन

उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड व कोहरे से जन जीवन अस्तव्यस्त है। पहाड़ों पर बर्फबारी और शीतलहर के कारण मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ती जा रही है।

उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड व कोहरे से जन जीवन अस्तव्यस्त है। पहाड़ों पर बर्फबारी और शीतलहर के कारण मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ती जा रही है। वही यूपी के पूर्वांचल में भी कोहरे के कहर और ठंड देखने को मिल रहा है। ठण्ड की वजह से लोग घरों में रहने को विवश दिख रहे है। पिछले 3-4 दिन से कड़ाके के ठंड को देखते हुए महराजगंज प्रशासन की व्यवस्था फेल होते नज़र आ रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था कही नज़र नही आ रही लोग अपने साधन से अलाव जला कर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे है वही इस हाड़ कपाती ठंड में जरूरतमंदों को सरकारी कंबल समय से नहीं मिल रहे हैं। वहीं जिलाधिकारी ने ठंड से बचने के लिए अलाव और रैन बसेरों में समुचित व्यवस्था कराने की बात कही है।

यह भी पढे़ं: Shocking: उम्र 26 साल और पांच दिन में कर डाली दो शादियां, जब हुआ खुलासा तो दुल्हन के पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन

महाराजगंज जिले में कड़ाके की ठंड से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पारा गिरने के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है । प्रशासन की तरफ से अलाव की समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोग ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं। कस्बों में तो अलाव की कुछ व्यवस्था दिख रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन के तरफ से अलाव की व्यवस्था ना होने के कारण से लोग अपने द्वारा ही अलाव की व्यवस्था कर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत है कि प्रशासन ठंड को देखते हुए समुचित व्यवस्था नहीं किए हैं जिससे लोग ठंड में काफी परेशान हो रहे हैं वहीं अभी तक ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंदों को कंबल वितरित नहीं हो सका है ।

Report-onkar shukla

Related Articles

Back to top button