महाराजगंज : एमडीएम के मामले में जाँच करते खंण्ड़ शिक्षा अधिकारी
महराजगंज विकास खंण्ड़ बृजमनगंज के ग्राम सभा मैनहवाँ टोला कासिमपुर प्राथमिक विद्यालय पर आज खंण्ड़ शिक्षा अधिकारी अरविन्द सिंह ने जाँच करनें पहुँचे
महराजगंज विकास खंण्ड़ बृजमनगंज के ग्राम सभा मैनहवाँ टोला कासिमपुर प्राथमिक विद्यालय पर आज खंण्ड़ शिक्षा अधिकारी अरविन्द सिंह ने जाँच करनें पहुँचे जिसमें एमडीएम के बारे मे जब वाहन चालक से खंण्ड शिक्षा अधिकारी ने पूछा की राशन किसके कहनें पर आप प्रधानाध्यापिका के घर ले जा रहे थे तो वाहन चालक ने कहा की प्रधानाध्यापिका के कहनें पर हम राशन हम ले जा रहे थे की रास्ते मे हमारा पिकअप ओवर टेक करके प्रधान प्रतिनिधि रमेश सिंह ने जब हमसे राशन के बारे में पूछ ताछ करनें लगें तो हम सारी बात प्रधान प्रतिनिधि रमेश सिंह को पूरी बात बता दिये।
तब प्रधान प्रतिनिधि रमेश सिंह ने कोल्हुई थानाध्यक्ष अजित प्रताप सिं को फोन करके पूरे मामले को अवगत कराये और पिकअप पर लदा हुआ राशन कोल्हुई थाने को शुपुर्द कर एक लिखित तहरीर दिऐ आज खंण्ड़ शिक्षा अधिकारी प्राथमिक विद्यालय पर पहुँच कर बच्चों और रसोइया से और वहाँ के ग्रामिणों से ब्यान दर्ज किये और जब खंण्ड़ शिक्षा अधिकारी से हम लोगों नें जानकारी लेना चाहे तो उन्होनें कहा की जाँच मे एमडीएम के साथ-साथ आऔर भी अनियमित्ता पाई गयी है जो हम अपनी रिपोर्ट बीएसए को सौप देगें लेकिन सबसे बडी़ बात यह है जब शिक्षा के भगवान कहे जाने वाले ही प्रधानाध्यापिका ही इस तरह की घटना करेगी तो शिक्षा का मंन्दिर कहाँ शुरक्षित रहे गा अब यह देखना है की यह सिर्फ जाँच में ही सिमट जायेगा या इस प्रकरण कानूनी कार्यवाही भी होगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :