महराजगंज : सीमा पर जाम की अद्भुत लीला, ये दृश्य परेशान करते हैं…

भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर सोनौली से लगभग 17 किलोमीटर तक ट्रकों का दोहरी कतार लगा है।

भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर सोनौली से लगभग 17 किलोमीटर तक ट्रको का दोहरी कतार लगा है।जिससे एक लाइन पर आवागमन पूर्णतया बंद है, दूसरी लेन से दोनों तरफ से लोग आ जा रहे हैं। भारत के विभिन्न राज्यों से सामान लेकर नेपाल में प्रतिदिन लगभग 400 मालवाहक ट्रक जाती हैं, लेकिन बीते 1 सप्ताह से नेपाल भंसार कार्यालय में जगह की कमी होने से 200 से 400 मालवाहक ट्रकों का प्रवेश हो पा रहा है ऐसे में वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है। ट्रक चालक इस जाम में पिछले 1 सप्ताह से फंसे हैं उनके पास राशन पानी व पैसा समाप्त होने को हैं।

ये भी पढ़ें  – यूपी : पंचायत चुनाव के लिए BJP ने बनाई रणनीति

ट्रक चालकों का कहना है कि हम लोग लाइन में चलते हुए आ रहे हैं। टोल टैक्स के पीछे खड़े थे वहां एक पुलिस वाला पहुंचा और कहता है कि आप लोग आगे जाएंगे अगर जाएंगे हम लोगों ने कहा हां जाएंगे जहां खाने पीने का कोई व्यवस्था नहीं है तो कहा की लाइए सो ₹100 दीजिए कितना ट्रक है ? तो हमने ₹100 दिया तो कहा आप जाइए आपको कोई नहीं रोकेगा। कुछ दूर जाने के बाद टोल पर गाड़ी रोक दिया गया और टोकन नही दिया गया।कहां गया पीछे लीजिए। पीछे खड़ा करते हैं तो गांव वाले कहते हैं हमारे घर के सामने गाड़ी मत लगाइए।हम लोग गाड़ी लेकर कहां जाएं बहुत परेशान हैं। खाने-पीने नहाने की दिक्कत आ रही है।
पिछले 5 दिनों से जाम में फंसे ट्रक चालकों को पानी खरीदना पड़ रहा है।खाना भी ठीक से नहीं मिल पा रहा है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button