निकिता तोमर हत्याकांड: महापंचायत के बीच बवाल, हाईवे किया जाम, पुलिस पर पथराव
देश के बहुचर्चित हत्याकांड निकिता हत्याकांड को लेकर बल्लभगढ़ स्थित दशहरा मैदान में एक महापंचायत बुलाई गई थी।
देश के बहुचर्चित हत्याकांड निकिता हत्याकांड को लेकर बल्लभगढ़ स्थित दशहरा मैदान में एक महापंचायत बुलाई गई थी। पंचायत में निकिता के परिजनों सहित राजनीतिक दलों के लोग भी उपस्थित थे। हत्याकांड का राजीनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए किसी संगठन के लोगों ने पंचायत के बीच में ही नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद वहां का माहौल बिगड़ गया और वहां पर अफरा तफरी शुरू हो गई।
हंगामा कर सड़क कर दिया जाम
नारेबाजी कर रहे लोगों ने बीजेपी और कांग्रेसियों पर घटना को राजनैतिक रंग देने का आरोप लगाया और हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे दलों ने महापंचायत से निकलकर बल्लभगढ़ में हाईवे पर पहुंचे और जाम लगा दिया। जिसके बाद मामला और भी गरमा गया। जाम लगने पर इसकी सूचना पुलिस को मिली। सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुटी रही। पूरे समय स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।
मौके पर पहुंची पुलिस
मामला बढ़ते देख मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों द्वारा आलाधिकारियों को सूचना दी गई। जिसके बाद फरीदाबाद जिले की पुलिस लाइन में मौजूद फोर्स को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। इसके साथ ही सभी थाने और क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देभ दिये गए।
पुलिस पर शुरू कर दिया पथराव
बताते चलें कि प्रदर्शनकारियों ने अचानक एक होटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिसके बाद पथराव शुरू हो गया। बताया जा है कि इसी बीच मौका देखकर एक दूसरे समुदाय के करीब 20-25 लोगों ने पुलिस और प्रदर्शनकारियों पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद मामला और बढ़ गया। पुलिस मामले को शांत कराने की जद्दोजहद में जुटी रही।
यह था मामला
गौरतलब है कि बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज के बाहर होनहार छात्रा निकिता तोमर की हत्या कर दी गई थी। बता दें निकिता बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा थी। मामले में मुख्य आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान ने पहले निकिता को अगवा करने कोशिश की और नाकाम होने पर उसे गोली मार दी थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :