धर्मदास ने ट्रस्ट पर लगाए गंभीर आरोप कहा, राम मंदिर के नाम पर ट्रस्ट में हो रही बंदरबांट
रामनगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खिलाफ दोंनो संतों ने एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया हैं। राम मंदिर मामले के पक्षकार रहे महंत धर्मदास व रामविलास दास वेदांती ने प्रेसवार्ता के दौरान मोर्चा खोला है।
रामनगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खिलाफ दोंनो संतों ने एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया हैं। राम मंदिर मामले के पक्षकार रहे महंत धर्मदास (Mahant Dharmadas) व रामविलास दास वेदांती ने प्रेसवार्ता के दौरान मोर्चा खोला है।
ट्रस्ट में महंत धर्मदास व वेदांती का नाम ना होने के कारण दोनों संतो में नाराजगी जाहिर की है।हनुमानगढ़ी के महंत निर्वाणी अनी अखाड़ा के धर्मदास ने ट्रस्ट पर गंभीर आरोप लगाया है।राम मंदिर के नाम पर ट्रस्ट में बंदरबांट हो रहा है। सारी संपत्ति व आने वाला दान सब रामलला का।सबके मालिक राम लला हैं।सभी ट्रस्टी व शामिल संत महंत सब केवल सेवक हैं।
गंगा में जाकर स्नान अगर ऐसे पापी का हुआ दर्शन
कोई मालिक नहीं है।महंत धर्मदास ने ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को बताया धूर्त व पापी।उन्होंने आरोप लगाया कि राममंदिर निर्माण में चंपत राय बनेंगे रोड़ा।चंपत राय अयोध्या के साधुओं को गाली देते हैं। चंपत राय का अयोध्या में दर्शन नहीं होना चाहिए। जिस दिन मुझे चंपत राय का दर्शन हुआ तो उस दिन करेंगे गंगा में जाकर स्नान अगर ऐसे पापी का हुआ दर्शन।
ये भी पढ़ें – पिता कर रहा था खेत में काम और पास में खेल रहे थे बच्चे अचानक हुआ कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप
अयोध्या से चंपत राय एंड कंपनी को खदेड़ना होगा।वही दूसरी और डॉ रामविलास दास वेदांती ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है।रामजन्मभूमि आंदोलन में निर्वाणी अनी अखाड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
नए बने हुए ट्रस्ट में निर्वाणी अनी अखाड़ा को शामिल नहीं किया
ट्रस्ट में निर्वाणी अनी अखाड़ा को नहीं जगह दी गई है।ऐसे में ट्रस्ट में निर्वाणी अनी अखाड़ा को शामिल करना चाहिए था। पूर्व में राम जन्मभूमि न्यास में अशोक सिंघल के कहने पर मुझे न्यास में रखा गया था। अशोक सिंघल ने ही कहा था निर्वाणी अनी अखाड़ा के नाम पर वेदांती का नाम नामित हुआ था। नए बने हुए ट्रस्ट में निर्वाणी अनी अखाड़ा को शामिल नहीं किया गया।
ट्रस्ट में हनुमानगढ़ी को नहीं मिला कोई प्रातिनिधित्व।राम चबूतरा पर राम लला की पूजा करने वाले बाबा अभिराम दास की आज 39 वीं पुण्यतिथि पर बेनीगंज एलआईसी ऑफिस के पास नवनिर्मित संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन उपलब्ध। निर्वाणी अनि अखाड़ा के महंत बाबा धर्मदास ने बनवाया संकट मोचन हनुमान मंदिर। महंत धर्मदास, निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास, पूर्व सांसद रामविलास दास वेदांती समेत अयोध्या के कई प्रमुख संतों ने बाबा अभिराम दास को नमन किया।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :