राम राज्य में जो नजारा था अयोध्या में देखने को मिला- महामंडलेश्वर जी महाराज

राम राज्य में जो नजारा था अयोध्या में देखने को मिला- महामंडलेश्वर जी महाराज

Mahamandaleshwar Ji Maharaj Ram Rajya Ayodhya reception Karhal:- राम राज्य में जो नजारा था अयोध्या में देखने को मिला- महामंडलेश्वर जी महाराज…

Mahamandaleshwar Ji Maharaj Ram Rajya Ayodhya reception Karhal:-

अयोध्या से राम मन्दिर शिलान्यास कार्यक्रम से लौटे महामण्डलेश्वर स्वामी हरिहरानन्द जी महाराज के आने की सूचना से लोगो मे खुशी का माहौल दिखा।

तमाम गणमान्य नागरिक आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के करहल कट पर पहुँच महा मन्डलेश्वर जी की जोरदार अगबानी की ,

Mahamandaleshwar ji Maharaj returned Ayodhya reception Karhal

चैयरमैन संजीब यादव ने करहल नगर की सम्पूर्ण जनता की ओर से पुष्प बर्षा व फूल मालाऐ पहनाकर चरण वन्दन कर गुरुदेव जी से आशीर्वाद लिया

इस दौरान गणमान्य लोगो मे क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के सर्वेश कुमार कल्लू सभासद जयंत यादव प्रधान सुग्रीव यादव अश्वनी यादव आर एस एस नगर प्रचारक संजीब बर्मा आदि तमाम जिम्मेदार नागरिको ने शोशल डिस्टेन्श के साथ फूल मालाऐ पहनाकर स्वागत किया है ,

जय सियाराम जय श्रीराम के नारो से वातावरण गूंज उठा,

पत्रकारों के सबालो पर महामन्डलेश्वर स्वामी हरिहरानंद जी महाराज ने खुलकर जबाब दिये,

राम मन्दिर के नाम पर कुछ समय तक बिरोध कर रही अन्य तमाम पार्टियों के सवाल पर

कहा कि शिलान्यास के बाद सभी पार्टियां मंदिर के पक्ष में आ गई हैं .

वे मौका परस्त लोग हैं पहले विरोध करते हैं जब मोदी जी ने शिलान्यास कर दिया

तो उन्हें लगा कि अब यह काम रुकेगा नहीं तो वह सभी लोग मोदी के साथ आ गए हैं

राम राज्य मे जो नजारा था , वह अयोध्या में देखने को मिला है

  • वह बोले कि राम राज्य मे जो नजारा था
  • वह अयोध्या में देखने को मिला है
  • बहुत अच्छा लगा लोग आनंन्दित है
  • भगवान राम का मंदिर बन जाए
  • मुझे लगता है बिश्व का समूचा जन समुदाय अयोध्या के दर्शन के लिए आने को तैयार है।

Related Articles

Back to top button