मड़ियाहूं ब्लॉक प्रमुख रेखा यादव ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर मनाया गया अमृत महोत्सव
9 अगस्त को काकोरी घटना की वर्षगांठ व 'चौरीचौरा शताब्दी वर्ष' के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव श्रंखला में विकासखंड परिसर, मड़ियाहूं, जौनपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
9 अगस्त को काकोरी घटना की वर्षगांठ व ‘चौरीचौरा शताब्दी वर्ष’ के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव श्रंखला में विकासखंड परिसर, मड़ियाहूं, जौनपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां फिल्म अभिनेता पप्पू यादव की पत्नी और नवनिर्वाचित मड़ियाहूं ब्लॉक प्रमुख रेखा यादव ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया। उन्होंने काकोरी कांड की वर्षगांठ पर शहीदों को नमन किया।
रेखा यादव ने यहां अपने संबोधन में 9 अगस्त की काकोरी ट्रेन घटना का जिक्र करते हुए कहा कि काकोरी कांड नौ अगस्त की यह तारीख शहीदों की याद दिलाने में हमेशा अविस्मरणीय रहेगी। जिसमें रामप्रसाद बिस्मिल, राजेंद्रनाथ लाहिड़ी, रोशन सिंह और अशफाक उल्लाह खां को फांसी की सजा हुई। भारत के स्वाधीनता आंदोलन आंदोलन में काकोरी कांड की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
काकोरी कांड की वर्षगांठ पर सोमवार को शहीद स्मारक मड़ियाहूं में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। जिसमें रेखा यादव ने बलिदानी वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर के नमन किया। रेखा यादव ने बताया कि काकोरी की घटना ने अंग्रेजों को काफी परेशान किया और यह साबित किया कि क्रांतिकारी उनसे लोहा लेने के लिए हर तरीके अपना सकते हैं।
आपको बता दें कि चौरी चौरा कांड 4 फरवरी 1922 को ब्रिटिश भारत में संयुक्त राज्य के गोरखपुर जिले में चौरा चोरी पुलिस थाने में हुआ था जब असहयोग आंदोलन में भाग लेने वाले प्रर्दशनकारियों का एक बड़ा समूह पुलिस वालों के साथ भिड़ गया था। प्रर्दशनकारियों ने गुस्से में आकर पुलिस थाने में हमला किया और थाने में आग लगा दी। आपको बता दें कि निर्दल चुनाव जीतकर ब्लॉक प्रमुख बनीं रेखा यादव ने मड़ियाहूं में शानदार शपथ ग्रहण समारोह में हाल ही में अपने पद का शपथ लिया है। रेखा यादव के मड़ियाहूं ब्लॉक प्रमुख बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर छाई हुई है और उन्हें खूब बधाई दी जा रही है।
रेखा यादव ने मड़ियाहूं ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हुए वोट में प्रचंड मतों से विजय हासिल की है। बता दें कि ब्लॉक प्रमुख रेखा यादव निर्दल प्रेम नारायण बाबा (जिला पंचायत सदस्य) की भयहु हैं। फ़िल्म अभिनेता पप्पू यादव के बड़े भाई प्रेम नारायण बाबा विधान सभा वार्ड नम्बर 48 से निर्दलीय चुनाव लड़कर 9 हजार वोट से विजयी हुए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :