बर्थडे केक की वजह से दो भाइयों ने मौत को दिया चकमा
ऐसा कई बार देखा गया है कि जब किसी के सामने एक दम से मौत आ कर खड़ी हो जाती है तो उसको ये समझ में नहीं आता है कि आखिर में वो खुद को बचाने के लिए क्या करे।
ऐसा कई बार देखा गया है कि जब किसी के सामने एक दम से मौत आ कर खड़ी हो जाती है तो उसको ये समझ में नहीं आता है कि आखिर में वो खुद को बचाने के लिए क्या करे। ऐसी परिस्थिति में ये दो ही चीजे हो सकती है। या तो आप अपनी मौत को मात दे देंगे या तो मौत आपको अपने शिकंजे में जकड़ लेगी। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश में रहने वाले दो भाइयों के साथ हुआ है।
फिरोज और साबिर मंसूरी नाम के दो भाइयों का खोने उस वक्त जम गया जब एक दम से तेंदुआ मौत बनकर उनके सामने आ गया। इसके बाद जो कुछ हुआ उसपे विश्वास कर पाना थोड़ा सा कठिन है। ये पूरा मामला मध्य प्रदेश बुरहानपुर का है। जहां पे फिरोज अपने बेटे के जन्मदिन की पार्टी के लिए केक लेकर जा रहा था। उसके स्वतः उसका भाई साबिर भी था। जैसे ही दोनों भाई गन्ने के खेतों के पास पहुंचे ही थे कि तब भी खेतो से एक तेंदुआ निकल कर उनके सामने आ गया और उनपे हमला कर दिया।
तेंदुए के हमले से बचने के लिए उन्होंने तेंदुए के मुंह पर केक फेक दिया और बाइक से भागने में कामयाब रहे। इस हैरतअंगेज घटना पे वहां के एक वन अधिकारी ने बताया कि ‘जब आपको खतरा महसूस होता है तो आपकी पहली प्रवृत्ति ये होती है कि आप खुद को बचाने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं वो करें, और उन्होंने यही किया, उनके पास एक केक था और उन्होंने उसे तेंदुए पर फेंक दिया’
भारत सरकार के आकड़ो के मुताबिक भारत में अभी लगभग 13,000 तेंदुए है। देश में सबसे ज्यादा तेंदुए मध्य प्रदेश में पाए जाते है। जानकारों के मुताबिक तेंदुए वयस्कों की तुलना में बच्चों पर जल्दी हमला करते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :