गुजरात के 4 बार मुख्यमंत्री रहे इस दिग्गज नेता का निधन…

कांग्रेस के दिग्गज नेता और गुजरात के 4 बार मुख्यमंत्री रहे माध्व सिंह सोलंकी का 94 साल की उम्र में निधन हो गया. माधव सिंह सोलंकी भारत के विदेश मंत्री भी रह चुके थे.

कांग्रेस के दिग्गज नेता और गुजरात के 4 बार मुख्यमंत्री रहे माध्व सिंह सोलंकी (madhav singh solanki) का 94 साल की उम्र में निधन हो गया. माधव सिंह सोलंकी (madhav singh solanki) भारत के विदेश मंत्री भी रह चुके थे. माधव सिंह सोलंकी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गहरा शोक व्यक्त किया और उनके बेटे भारत सिंह सोलंकी (madhav singh solanki) से बात कर संवेदना जाहिर की. माधव सिंह सोलंकी (madhav singh solanki) गुजरात की राजनीति के धुरंधर नेताओं में से एक थे. उन्होंने क्षत्रिय, हरिजन, आदिवासी और मुस्लिमों को एक साथ जोड़कर प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आए और अगड़ी जातियों को गुजरात की सत्ता से कई सालों के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया.

माधव सिंह सोलंकी पेशे से वकील थे. वह आनंद के नजदीक बोरसाड के क्षत्रिय थे. वह पहली बार 1977 में अल्पकाल के लिए मुख्यमंत्री बने. 1980 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को राज्य में जोरदार बहुमत मिला. 1981 में सोलंकी ने सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए आरक्षण लागू किया. इसके विरोध में राज्य में हंगामा हुआ. कई मौतें भी हुईं.

ये भी पढ़ें – शॉपिंग कराने के बहाने बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को बुलाया और आठ दोस्तों के साथ मिल कर …..

आरक्षण लागू करने से पहले माधव सिंह सोलंकी KHAM फार्मूला लागू कर चुके थे. इसलिए उन्हें KHAM से जुड़ी जातियों का समर्थन मिला. लेकिन पटेल, ब्राह्मण, बनिया जैसी जातियों का विरोध झेलना पड़ा. राज्य में हिंसा के बाद सोलंकी ने 1985 में इस्तीफा दे दिया. लेकिन अगले विधानसभा चुनाव में KHAM फार्मूले के दम पर बंपर वोटों से चुनाव जीतकर आए.

Related Articles

Back to top button