Lulu Mall: 18 सेकंड में पढ़ ली पूरी नमाज, साजिश के तहत पढ़ी गई नमाज

विवाद जानबूझकर खड़ा किया गया है ताकि माहौल को खराब किया जा सके. मॉल से जुड़े लोगों ने बताया कि नमाज पढ़ने वाले लोग पहले ग्राउंड फ्लोर पर नमाज पढ़ना चाहते थे

लखनऊ: लुलु मॉल के अंदर नमाज पढ़ने के मामले में एक बड़ी बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि 12 जुलाई को जो लोग लुलु मॉल के अंदर नमाज पढ़ते दिख रहे हैं, वे वहां केवल नमाज पढ़ने के लिए ही आए थे. उनके साथ एक शख्स नमाज का वीडियो बनाने के लिए भी आया था. लखनऊ पुलिस को शक है कि यह विवाद जानबूझकर खड़ा किया गया है ताकि माहौल को खराब किया जा सके. मॉल से जुड़े लोगों ने बताया कि नमाज पढ़ने वाले लोग पहले ग्राउंड फ्लोर पर नमाज पढ़ना चाहते थे, लेकिन वहां पर सुरक्षा और लोगों की भीड़ को देखते हुए वह ऊपरी महले पर पहुंचे और उन्होंने वहां पर एक खाली जगह देकर नमाज पढ़ना शुरू कर दिया.

केवल नमाज पढ़ने ही लुलु मॉल में आए थे!

मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में जब लुलु मॉल के मैनेजमेंट ने नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ एक FIR दर्ज करवाई तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने मॉल के सीसीटीवी खंगाले जिससे कई महत्वपूर्ण बातें पता चलीं.संतोष शर्मा के मुताबिक सीसीटीवी से पहली बात तो यह पता चली कि ये लोग मॉल में किसी तरह की खरीदारी करने नहीं आए थे. ये लोग केवल नमाज पढ़ने के मकसद से ही मॉल के अंदर आये थे. ये भी पता चला है कि ये लोग मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर नमाज पढ़ना चाहते थे, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने इन्हें रोका तो ये दूसरे फ्लोर पर जाकर नमाज पढ़ने लगे.

18 सेकंड में पढ़ ली पूरी नमाज

लुलु मॉल के सीसीटीवी से ये भी पता चला है कि नमाज पढ़ने वाले युवकों ने महज 18 सेकंड में ही नमाज पूरी पढ़ ली, जबकि एक नमाजी को नमाज पढ़ने में कम से कम 7 से 8 मिनट का समय लगता है. सीसीटीवी फुटेज में ये भी दिखा कि नमाज पढ़ने वाले युवकों ने सही दिशा का भी ख्याल नहीं रखा. मुस्लिम धर्म के अनुसार नमाज पश्चिम दिशा की तरफ मुंह करके पढ़ी जाती है, जबकि लुलु मॉल में इन युवकों की दिशा कुछ और थी. वहीं, नमाज पढ़ने के समय सभी का चेहरा एक तरफ होना चाहिए, लेकिन वीडियो में नमाज पढ़ने वाले युवकों में एक का चेहरा दूसरी दिशा में है तो बाकी अन्य के चेहरे अलग दिशा में हैं.

हांलकि, सीसीटीवी की जांच पड़ताल करने के बाद लखनऊ पुलिस को आशंका है कि लुलु मॉल में किसी साजिश के तहत नमाज पढ़ी गई थी. जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया, उन्हें नमाज पढ़ने के बारे में कुछ नहीं पता था. अब लखनऊ पुलिस इन लोगों की तलाश में जुटी है.

Related Articles

Back to top button