यूपी उपचुनाव: शानदार जीत की तरफ बढ़ रहे सपा के लकी यादव, धनंजय सिंह इतने हजार वोटों से पीछे…
उत्तर प्रदेश की सबसे खास सीटों में शुमार जौनपुर जिले की मल्हनी सीट पर लड़ाई रोमांचक होती जा रही है. अभी तक रूझानों में सबसे आगे चल रहे निर्दलीय उम्मीदवार धनंजय सिंह को समाजवादी पार्टी के लकी यादव ने जबरदस्त वोटों से पीछे कर दिया है.
उत्तर प्रदेश की सबसे खास सीटों में शुमार जौनपुर जिले की मल्हनी सीट पर लड़ाई रोमांचक होती जा रही है. अभी तक रूझानों में सबसे आगे चल रहे निर्दलीय उम्मीदवार धनंजय सिंह को समाजवादी पार्टी के लकी यादव ने जबरदस्त वोटों से पीछे कर दिया है.
सपा के लकी यादव 21वें राउंड में भी शानदार बढ़त बनाए हुए हैं और 4995 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं उन्नाव की बांगरमऊ सीट भाजपा ने लगभग 24 हजार वोटों से जीत ली है जिसकी आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है.
सपा के लकी यादव ने धनंजय सिंह को ये पटखनी 13वें राउंड में दी है. सपा के लकी यादव 1696 वोटों से आगे चल रहे हैं. धनंजय सिंह को 33848 वोट मिले हैं, जबकि सपा के लकी यादव को 35544 वोट लेकर बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि बसपा के जयप्रकाश दुबे को 11610 और भाजपा के मनोज सिंह को 13506 वोट मिले हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :