लखनऊ का ‘मरकज’ बना 1076 का ऑफिस, 81 कर्मचारी संक्रमित

  • लखनऊ का ‘मरकज’ बना 1076 का ऑफिस 
  • अबतक सीएम हेल्पलाइन के 81 कर्मचारी संक्रमित पाए गए
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम हेल्पलाइन 1076 का ऑफिस कोरोना संक्रमण का नया केंद्र बनकर उभरा है, यहां की स्थिति देखे तो हालात कामोवेश निजामुद्दीन मरकज जैसे ही डराने वाले हैं।
यहां काम करने वालों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण निकल रहा है कि यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि इन संक्रमित कर्मचारियों के माध्यम से शहर में और इनके संपर्क में आये कितने लोगों को कोरोना हो चुका होगा। सेंटर के कर्मचारियों में अब भी कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है। अबतक इस कंपनी के 81 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। कंपनी पर लॉकडाउन के गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप है।
राजधानी लखनऊ में सोमवार को 40 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इनमें 17 महिलाएं और 23 पुरुष हैं। नए मरीजों में सीएम हेल्पलाइन के 27 कर्मचारी हैं। हेल्पलाइन के संक्रमित कर्मचारियों की संख्या 81 हो गई है। उत्तर प्रदेश के लिए अच्छी खबर यह है कि यहां कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में अब रिकवरी रेट 61 प्रतिशत ज्यादा हो गई है।

Related Articles

Back to top button