लखनऊ : मरीजों का हाल-बेहाल देख अब जागे लखनऊ के डीएम साहब

लखनऊ : मरीजों का हाल-बेहाल देख अब जागे लखनऊ के डीएम साहब, राजधानी में कोविड अस्पतालों की निगरानी के लिए अफसरों को लगाया

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोविड अस्पतालों में मरीजों की देखभाल बेहतर तरीके से नहीं हो पा रही है। कई जगह से तमाम तरह की शिकायतें आ रही हैं। इसका ठीकरा राजधानी के जिलाधिकारी और सीएमओ के सर पर फुट रहा है और फूटना भी चाहिए।

  • दिन पर दिन पिटती भद्द और खराब होते हालात के बाद अब डीएम साहब जागे हैं।
  • अस्पतालों में अब मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलें, इसके लिए प्रशासनिक अफसरों को नोडल अधिकारी बनाकर तैनाती दी गई है।

ये अफसर निगरानी रखने के साथ कोई कमी हुई.

  • तो अन्य विभागों को निर्देश देकर उनको पूरा करवाने में सक्षम होंगे।
  • डीएम की ओर से इस सम्बन्ध में आदेश जारी किए गए हैं।
  • इसके पूर्व डीएम ने जिले के अन्य अफसरों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश दिए।
  • डीएम ने बताया कि एएसडीएम ज्योत्सना यादव को केजीएमयू, एरा मेडिकल कॉलेज, राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

इसी तरह एसीएम प्रथम विकास सिंह को एआर अस्पताल :-

  • एसीएम तृतीय रोशनी यादव को ईएसआई अस्पताल.
  • लोकबंधु संयुक्त चिकित्सालय.
  • टीएसएम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज.
  • एसीएम चतुर्थ अजय कुमार राय को मेयो हॉस्पिटल.
  • चंदन हॉस्पिटल, अथर्व कैंसर अस्पताल आईआईएम रोड
  • एसीएम पंचम सीमा पाण्डेय को शेखर अस्पताल इन्दिरा नगर.
  • एसडीएम बीकेटी संतोष कुमार को आरएएसएम संयुक्त चिकित्सालय.
  • इंटीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज.
  • एसडीएम सरोजनीनगर प्रफुल्ल त्रिपाठी को हज हाउस कोविड सेंटर.
  • एसजीपीजीआई, एसडीएम सदर सूर्यकांत त्रिपाठी को आनन्दी वाटर पार्क कोविड सेंटर.

तहसीलदार सरोजनीनगर उमेश सिंह को प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंसज का नोडल अधिकारी तैनात किया गया है।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/

ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button