लखनऊ: यूपी के युवा बोले ‘पेड़ लगाकर देखो भईया-अच्छे दिन आ जाएंगे
यूपी को 05 सालों में 100 करोड़ पौधे लगाने वाला इकलौता राज्य बनाने के लिये प्रदेश के युवा और सामाजिक संस्थाएं भी पूरी ताकत से जुटी हैं।
यूपी को 05 सालों में 100 करोड़ पौधे लगाने वाला इकलौता राज्य बनाने के लिये प्रदेश के युवा और सामाजिक संस्थाएं भी पूरी ताकत से जुटी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से गंगा सेवक सम्मान से नवाजे जा चुके मानस चिरविजय सांकृत्यायन प्रयागराज के रहने वाले हैं।
उनकी ओर से प्रदेश में विभिन्न जिलों में 55 पंचवटी, 45 पंच पल्लव, 01 नक्षत्र वाटिका, 03 नवग्रह वाटिका और 01 राशि वाटिका स्थापित की गई हैं।
ये मानस पर्यावरण संरक्षण संस्थान के संस्थापक है और मिशन ग्रीन यूपी को बढ़ाने में जुटे हैं। मानस का कहना है कि सरकार के प्रदेश को हरा-भरा बनाने की पहल कारगर हो रही है। उनके साथ कई युवाओं में पर्यावरण संरक्षण के प्रति रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :