लखनऊ : जहरीली शराब से मौत पर योगी सरकार की बड़ी कार्यवाही
लखनऊ में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत मामले में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने मंगलवार देर रात लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय को हटा दिया है।
लखनऊ में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत मामले में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने मंगलवार देर रात लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय को हटा दिया है। उनकी जगह डीके ठाकुर की नियुक्ति हुई है। ठाकुर ने तत्काल कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इसके साथ ही मामले में कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक आलोक पांडेय को भी निलंबित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें – ये है गृह मंत्री अमित शाह की छोटी सी लव स्टोरी
बिहार में जन्मे सुजीत पांडेय 1994 बैच के आईपीएस अफसर हैं। लखनऊ का पुलिस कमिश्नर बनने से पहले वह प्रयागराज जोन के एडीजी थे। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर पद से उन्हें हटाने के बाद अब उन्हें सीतापुर का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ के बंथरा में 12 नवंबर को जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं कई लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। लोगों का कहना था कि शराब में मिट्टी का तेल मिलाया गया था। हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देसी शराब की दुकान को सील कर दिया था। वहीं मामले में लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे।
इसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए सुजीत पांडेय ने लापरवाही बरतने की वजह से इंस्पेक्टर रमेश सिंह रावत समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। जांच में पाया गया था कि विभाग की ओर से 9 से 13 नवंबर के बीच स्टॉक का सत्यापन नहीं किया गया था।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABA
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :