लखनऊ : नए साल में योगी सरकार 54 आईपीएस अधिकारियों को देगी प्रमोशन
योगी सरकार भारतीय पुलिस सेवा के यूपी कैडर के 54 अधिकारियों को नए साल में प्रमोशन का तोहफा देगी।
योगी सरकार भारतीय पुलिस सेवा के यूपी कैडर के 54 अधिकारियों को नए साल में प्रमोशन का तोहफा देगी। सरकार ने इनकी प्रोन्नतियों का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया गया है। इनमें वर्ष 1990 बैच के चार आईपीएस अफसरों की महानिदेशक (डीजी) रैंक में प्रोन्नति हो जाएगी, जबकि सात आईजी प्रोन्नत होकर एडीजी बन जाएंगे। डीजीपी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी एचसी अवस्थी समेत चार आईपीएस अफसरों की सेवानिवृत्ति से रिक्त होने वाले डीजी के पदों पर वर्ष 1990 बैंच के आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति मिलेगी। जिसमें संदीप सालुंके, रेणुका मिश्रा, बीके मौर्या और एसएन साबत के नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें – सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की हुंकार से डरी योगी सरकार, चप्पे चप्पे को किया सील
आईजी रैंक में कार्यरत वर्ष 1996 बैच के सात आईपीएस अफसरों ए. सतीश गणेश, नवनीत सिकेरा, ज्योति नारायण, विजय प्रकाश, अमिताश यश, विजय सिंह मीना व डॉ. एन. रविन्दर की एडीजी पद पर प्रोन्नति हो जाएगी। इनमें से चार आईपीएस तो नए साल की शुरुआत में ही प्रोन्नत हो जाएंगे, जबकि अन्य आगे के महीनों में होंगे. इस बैच के दो आईपीएस केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर तैनात हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :