निगम की इन कार्रवाइयों से निखरेगा लखनऊ

सोेमवार को लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय में महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया की अध्यक्षता में

सोेमवार को लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय में महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया की अध्यक्षता में लखनऊ नगर निगम का सामान्य सदन सम्पन्न हुआ। इस मौके पर जनहित एवं नीतिगत निर्णय लिए गए। महापौर संयुक्ता भाटिया के संग नगर आयुक्त अजय द्विवेदी उपस्थित रहे।

महापौर संयुक्ता भाटिया ने लखनऊ सीमा के अंतर्गत पड़ने वाले औधोगिक क्षेत्रों से हैंडओवर ले विकास कार्य एवं सेवाएं प्रदान करने के लिए निर्देशित दिया। नगर निगम लखनऊ , उत्तर प्रदेश राज्य आद्योगिक विकास प्राधिकरण से समस्त औधोगिक क्षेत्रों का हस्तांतरण कर सेवाएं उपलब्ध कराएगा और शासनादेश के अनुरूप उन्हीं क्षेत्रों से प्राप्त होने वाले आय के सापेक्ष विकास कार्य हेतु 60% की धनराशि भी व्यय करेगा। 2001 से लंबित इस प्रकरण पर महापौर ने कार्यवाही के निर्देश सदन की बैठक में दिए, महापौर ने निर्देश दिए कि जल्दी ही हस्तांतरण की कार्यवाही सम्पन्न करा ली जाए।

ये भी पढ़ें  – यूपी : पंचायत चुनाव के लिए BJP ने बनाई रणनीति

महापौर ने काम करने वालों को अधिकारियों ने दी बधाई
सदन में महापौर संयुक्ता भाटिया ने गुलालघाट में तीव्र गति से सफाई कार्य कराने एवं जीणोद्धार के लिए जोनल अधिकारी अम्बी बिस्ट और नगर अभियंता जैदी को बधाई दी एवं प्रशंसा की।

लालजी टंडन जी की लगेगी मूर्ति
महापौर संयुक्ता भाटिया की अध्यक्षता में आहूत सदन में नगर निगम लखनऊ के पूर्व सभासद, लखनऊ के पूर्व सांसद, पूर्व नगर विकास मंत्री और पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय लालजी टण्डन जी की स्मृति में उनकी मूर्ति लगा उनके कृतित्वो को नमन किया जाएगा। साथ ही नामकरण किये गए चौराहे का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।

सदन में मिली विकास कार्यों को रफ्तार
सदन की बैठक में लखनऊ की जनता को विकास कार्यों को रफ्तार मिली, माहापौर ने सभी वार्डो के लिए 32- 32 लाख रुपये की तीसरी किश्त की धनराशि जारी कर दी ताकि लखनऊ में विकास कार्यों को गति मिल सके।

सदन के पूर्व पारित संकल्पो को पुनः सूची बना लागू कराए जाएंगे
सदस्यों द्वारा पूर्व पारित संकल्पो पर कार्यवाही न होने से सदस्यों ने नाराजगी जताई जिसपर महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि पूर्व में समस्त पारित संकल्पो को सूचीबद्ध कर कार्यवाही सम्पन्न कराए।

सदन की बैठक में जल निगम द्वारा नगर निगम की बिना अनुमति की खोदी गयी सड़को से जनता को हो रही परेशानी को पार्षदों ने सदन के समक्ष रखा, पार्षदों का कहना था कि जल निगम द्वारा बिना सूचना के सड़को को खोदा गया है और रोड कटिंग का पैसा भी नगर निगम में नही जमा किया गया। महापौर ने नगर आयुक्त को अधिकृत किया कि शासन से वार्ता कर जलकल द्वारा की जा रही रोड कटिंग का पैसा नगर निगम में जमा कराने के लिए वार्ता करने के लिए निर्दर्शित किया ताकि सड़क खुदाई के उपरांत तत्काल सड़क निर्माण कर जनता को सुविधा प्रदान की जा सके।

नई प्रचार नीति से बढ़ेगी नगर निगम की आय
नगर निगम सदन ने सर्वसम्मति से विज्ञापन पर अनुज्ञा शुल्क का निर्धारण और वसूली उपविधि-2018 के अंतर्गत प्राप्त अपत्तियो के निस्तारण के उपरांत संशोधित उपविधि 2018 को पारित कर दिया गया। जिससे अब निगम निगम नए नीति के तहत प्रचार शुल्क वसूल कर अपनी आय को बढ़ा सकेगा। और सर्वसुलभता के साथ प्रचार कार्य किया जा सकेगा। ज्ञात हो कि विगत सदन में महापौर ने प्रचार हेतु समिति का गठन किया था , जिसमे नई नीति को लागू कर दिया गया। नए नीति लागू होने से नगर निगम की आय में भारी इजाफा होगा वही सुनियोजित तरीके से लखनऊ में होगा प्रचार का कार्य।

हैदरगंज वार्ड के नए मोहल्ले जुड़े, बढ़ेगी आय
हैदरगंज वार्ड में नए मोहल्ले कर निर्धारण हेतु जोड़ने के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। अब नए मोहल्ले में नगर निगम कर निर्धारण कर आय कर सकेगा साथ ही उक्त मोहल्लों का विकास भी कर सकेगा।

गणेश गंज में सामुदायिक केंद्र का किराया हुआ 38500
गणेश गंज वार्ड के सराय फाटक के पास स्थित सामुदायिक केंद्र का किराया सदन ने निर्धारित करते हुए 38500 रुपये पास किया अब यह सामुदायिक केंद्र जनता हेतु उपलब्ध रहेगा।

राजेन्द्र नगर वार्ड में बनेगा द्वार
राजेन्द्र नगर वार्ड में मुख्य मार्ग पर 24 लाख रुपये से पंडित दीनदयाल द्वार का निर्माण महापौर निधि से कराया जाएगा। इसके लिए प्रस्तुत प्रस्ताव पर सदन ने मोहर लगा दी।

कार्यकारिणी समिति द्वारा पारित अंत्योदय हेल्थ मिशन को सेवाकार्यों यथा निःशुल्क चश्मा वितरण, निःशुल्क नेत्र जांच एवं पैथालॉजी हेतु आवंटित बंगले पर नगर निगम सदन ने सर्वसम्मति से पास कर दिया, जिससे लखनऊ की जनता को निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्राप्त हो सकेगी ।

बी०एन० रोड पर दयानिधान पार्क के पीछे की भूमि लगभग 11783 वर्गमीटर लगभग 100 करोड़ की भूमि पर पूर्व निर्मित जीर्णशीर्ण भवन का ध्वस्तीकरण करते हुए निजी क्षेत्रों के भागीदारी के अनुबंध के प्रावधानों के अधीन लीज पर अथवा बिल्डर अग्रीमेंट आधार पर विकास कार्य कराए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

लोहिया पथ पर समतामूलक चौराहे के निकट जुगौली की लगभग 19142 वर्गमीटर लगभग 200 करोड़ की भूमि का व्यवसायिक उपयोग हेतु निजी क्षेत्रों के भागीदारी के अनुबंध के प्रावधानों के अधीन लीज पर अथवा बिल्डर अग्रीमेंट आधार पर विकास कार्य कराए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

लोहिया पथ पर एल्डिको ग्रीन की पश्चिमी किनारे से गोमती नदी के बंधे तक जुगौली मे लगभग 22990 वर्गमीटर लगभग 300 करोड़ की भूमि का व्यवसायिक उपयोग हेतु निजी क्षेत्रों के भागीदारी के अनुबंध के प्रावधानों के अधीन लीज पर अथवा बिल्डर अग्रीमेंट आधार पर विकास कार्य कराए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

विभिन्न नामकरण के प्रस्ताव

– यहियागंज बाजार में नेहरू क्रॉस चौराहे के नामकरण वरिष्ठ समाजसेवी “स्वर्गीय महेंद्र कुमार अवस्थी चौराहा” करने का प्रस्ताव विभागीय आख्या पर सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।

– मुंसिपुलिया चौराहे से अरविंदो पार्क होते हुए सुषमा हॉस्पिटल तक जाने वाले मार्ग का नाम “स्वर्गीय वीरेंद्र जसवानी मार्ग” करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया।

महापौर संयुक्ता भाटिया ने झंडेवाले पार्क के पूर्वी गेट का नाम शाहिद गुलाब सिंह लोधी द्वार, उत्तरी गेट का नामकरण बाबू गंगा प्रसाद वर्मा द्वार और दक्षिणी गेट का नामकरण स्वामी विवेकानंद द्वार किया गया।

– चिनहट द्वितीय वार्ड के विभव खंड -1 में म० सं० 1/24 के सामने वाले पार्क का नामकरण चंद्रशेखर आजाद पार्क, म० सं० 1/111 के सामने वाले पार्क का नामकरण शिवाजी पार्क, म० सं० 1/306 के सामने वाले पार्क का नामकरण महाराणा प्रताप पार्क, म० सं० 1/11 के सामने वाले पार्क का नामकरण शाहिद भगत सिंह पार्क किया गया।

– चिनहट द्वितीय वार्ड के एलडीए मार्किट विभव खण्ड पर मंत्री आवास के सामने 18 मीटर रोड पर ‘क्षत्रपति शिवाजी’ प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा।

– इंदिरा प्रियदर्शिनी वार्ड के चांदन गांव में निजामुद्दीन चौराहे के नाम ” स्व० लक्ष्मी यादव चौराहा” एवं सुग्गामऊ चौराहे के नामकरण “लोधी चौराहा” किया गया।

– शेष समस्त नामकरण वाले प्रस्तावों पर महापौर संयुक्ता भाटिया जी को विभागीय आख्या के अनुसार निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया।

सदन की झलकियां
1-महापौर ने कहा कि गुलालाघाट सहित अन्य अंत्योष्टि स्थलों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाएगा । इस कार्य मे समाज का सहयोग भी मिल रहा है।भैसाकुंड में 42 बेंच लगाने का कार्य और टाइल्स का कार्य समाज के सहयोग से हो रहा है।

महापौर ने निर्देशित किया कि भैंसाकुंड में मृत बच्चों के शवों को दफनाने की उचित व्यवस्था की जाएगी ताकि बच्चों को एक के ऊपर एक दफनाना न पड़े इसके लिए सिंचाई विभाग को पत्र लिखेंगे।

सभी पार्षदों को भत्ता या मानदेय दिये जाने हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया जाएगा।

सदस्यों की मांग पर 74वां संशोधन लागू करने के लिए सदन की ओर से शासन को पत्र प्रेषित किया जाएगा।

ईकोग्रीन को हटाने की मांग पर महापौर ने कहा कि शासन को सदन की मंशा से अवगत कराते हुए पत्र प्रेषित किया जाएगा।

चौक स्थित नगर निगम की एक धर्मशाला का कम कर पर व्यवसायिक इस्तेमाल की शिकायत पर महापौर ने जांच कर उसका उचित कर निर्धारण करने के लिए निर्देशित किया।

नगर निगम की ज़मीनों को चिन्हित कर अवैध कब्जे हटवाए जाएंगे।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button