वाराणसी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे बाबा के दरबार…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की शाम बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया
Chief Minister Yogi Adityanath reached Baba court Varanasi :- वाराणसी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की शाम बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। और श्री काशी विश्वनाथ धाम के चल रहे निर्माण कार्यों को भी देखा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्वक समय से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
Chief Minister Yogi Adityanath reached Baba court Varanasi:-
सीएम योगी आदित्यनाथ काल भैरव मंदिर पहुँच कर पूजा – अर्चना किए उसके बाद सीएम योगी पहुंचे बाबा विश्वनाथ मंदिर,
विश्वनाथ कॉरिडोर का कर रहे निरीक्षण,
सीएम ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी किए।
मुख्यमंत्री मंदिर परिसर के चल रहे निर्माण कार्य को देखा
- मुख्यमंत्री देर शाम 10 बजे मंदिर के गेट नंबर 4 पांचो पांडव प्रवेश द्वार से मंदिर परिसर पहुंचे।
- जहां से रानी भवानी उत्तरी गेट से प्रवेश करते हुए मंदिर के गर्भगृह तक गए।
- इस दौरान बाबा विश्वनाथ की श्रृंगार भोग आरती चल रही थी, जिसमें वे शामिल हुए।
- आरती के पश्चात मुख्यमंत्री मंदिर परिसर के चल रहे निर्माण कार्य को देखा।
- उन्होंने मंदिर की रानी भवानी उत्तरी गेट के चल रहे पत्थरों से निर्माण के बारे में जानकारी ली।
- मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल ने बताया कि मंदिर परिसर में नींव का कार्य पूरा कर लिया गया है।
- अब पत्थर का कार्य गतिमान है।
- इसके बाद मुख्यमंत्री गंगेश्वर महादेव मंदिर होते हुए मंदिर चौक के निर्माण कार्य को देखा।
- वहां उन्होंने यात्रियों के आने जाने का मार्ग की चौड़ाई की जानकारी ली।
- यात्री सुविधा केंद्र, मुमुक्षु भवन जलपान गृह सहित कई भवनों के निर्माण कार्य को मुख्यमंत्री ने धरातल पर जाकर देखा।
- इस दौर मुख्यमंत्री गोयनका छात्रावास से मां गंगा का दर्शन कर प्रणाम किया।
- #Chief Minister #Yogi #Adityanath #worshiped
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :