लखनऊ : फिर साइकिल पर सवार हुए यूपी के ऊर्जामंत्री….

यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मंगलवार को एक बार फिर राजधानी की सड़कों पर साइकिल चलाते देखे गए। वह साइकिल चला कर अपने कार्यालय पहुंचे।

यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मंगलवार को एक बार फिर राजधानी की सड़कों पर साइकिल चलाते देखे गए। वह साइकिल चला कर अपने कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि बेहतर स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए आप भी इस मुहिम से जुड़िये। आपका दफ्तर या बाजार, घर से 05 किलोमीटर की परिधि में है तो साइकिल का उपयोग करें। ऊर्जामंत्री की यह पहल लोगों को कोरोना वायरस के हमले से बचाने के लिए तथा स्वस्थ जीवनशैली और पर्यावरण को प्रदूषण रहित रखने के लिए एक सन्देश के रूप में थी।

ये भी पढ़ें – दिल्ली -केंद्र सरकार ने इन आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति में किया बदलाव

सिर पर हेल्मेट, आंखों में चश्मा, मुंह पर मास्क और गले में गमछा
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मंगलवार को अपने विक्रमादित्य मार्ग स्थित सरकारी आवास से अकेले ही अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल लेकर निकले और करीब 04 किमी.दूर अशोक मार्ग स्थित शक्ति भवन में अपने कार्यालय पहुंचे। इस दौरान सफेद कुर्ता-पैजामा और नीले स्पोर्टर्स शूज पहने ऊर्जा मंत्री ने सिर पर साइकिल हेल्मेट, आंखों में चश्मा, मुंह पर मास्क और गले में गमछा इस तरह डाला हुआ था कि कोई भी उन्हे पहचान न सकें।

बीती 30 अक्टूबर को भी साइकिल से किया था औचक निरीक्षण
यह पहला मौका नहीं है कि ऊर्जा मंत्री ने सामान्य जनता की तरह सड़क पर साइकिल चलायी हो। इससे पहले बीती 30 अक्टूबर को भी उन्होंने विक्रमादित्य मार्ग स्थित अपने आवास से करीब 10 किलोमीटर दूर वृंदावन कालोनी स्थित रमजान बिजली उपकेंद्र पहुंच कर पूरे उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया था। उन्होंने उपकेंद्र पर बिजली के पारेषण के लिए लगी सभी मशीनों को चेक किया तथा वहां मौजूद एसडीओं से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली।

विधानसभा क्षेत्र में भी साइकिल से विकास कार्यों को जांचा था
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के बिजली बिलों का ब्यौरा भी चेक किया और बडे़ बकायेदारों की सूची का निरीक्षण करते हुए की गई कार्यवाही का ब्यौरा देखा। इस दौरान उन्होंने उपकेंद्र पर मौजूद बिजली कर्मियों और अभियंताओं को बिजली कटौती कम से कम करने का निर्देश देते हुए कहा था कि उपभोक्ता के हित का पूरा ख्याल रखा जाए तथा किसी भी उपभोक्ता को परेशान न किया जाए। इससे पहले बीती 08 जून को वह अपने गृहनगर मथुरा के वृंदावन में विधानसभा क्षेत्र का साइकिल से दौरा करके विकास कार्यों का निरीक्षण कर चुके है। इस दौरान उन्होंने संदेश दिया था कि साइकिल चलाने से पेट्रोल की बचत के साथ ही कोरोना महामारी से लड़ने के लिए इम्युनिटी भी बढ़ेगी।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button