राजधानी लखनऊ से पकड़े गए आतंकी 15 अगस्त से पहले करने वाले थे कुछ बड़ा – ADG प्रशांत कुमार

आतंकियों के बारे में बताते हुए कहा कि उम्र-अल-मंदी द्वारा अलकायदा में इंडिया से भर्ती की जा रही थीं। यहां पे कुछ जिहादी लोगों को चिन्हित किया गया था।

आज राजधानी लखनऊ से पकड़े गए अलकायदा के आतंकियों से मिली जानकारी से बड़ा खुलासा हुआ है। इन आतंकियों के निशाने पे बीजेपी के बड़े नेता थे। मीडिया से बात करते हुए प्रदेश के ADG प्रशांत कुमार ने कहा कि, आज ATS उत्तर प्रदेश ने बड़े मॉडल का पर्दाफाश किया है। दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है जिनसे भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। पकड़े गए दोनों संदिग्ध अल कायदा के आतंकी हैं। उन्हें उमर अल-मंदी नाम का कंट्रोलर हैंडल कर रहा था। वह इन दिनों पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर के पास छिपा हुआ है।

15 अगस्त से पहले करने वाले थे कुछ बड़ा

आतंकियों के बारे में बताते हुए कहा कि उम्र-अल-मंदी द्वारा अलकायदा में इंडिया से भर्ती की जा रही थीं। यहां पे कुछ जिहादी लोगों को चिन्हित किया गया था। लखनऊ में ये अपना मॉडल खड़ा करने की तैयारी में लगे हुए थे। मॉडल के प्रमुख सदस्य मसरुद्दीन और शकील बड़ी साजिश रच रहे थे। एडीजी के मुताबिक 15 अगस्त से पहले उत्तर प्रदेश में विस्फोट करने की साजिश रची जा रही थी।

एटीएस को घर से दो प्रेशर कुकर बम तथा एक अर्धनिर्मित टाइम बम मिला है। बम को निष्क्रिय करने के लिए बम डिस्पोजल स्क्वॉड मौके पर पहुंचा है। एटीएस के एक दर्जन से अधिक कमांडो इस ऑपरेशन में लगे हुए हैं।

जिस मकान में आतंकी रुके हुए थे उस मकान का मालिक मलिहाबाद का रहने वाला शाहिद है। जोकि 15 साल से यहीं पे रहे रहा है। यहां पे एटीएस को सात-आठ किलो बम बनाने की सामग्री भी मिली है।

Related Articles

Back to top button