लखनऊ विश्वविद्यालय ने 7 जुलाई को होने वाली परीक्षा को लेकर जारी की ये नोटिस
लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय और इससे संबंधित अन्य कॉलेजों में 7 जुलाई से होने वाली परिक्षाओं को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, लखनऊ विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध अन्य कॉलेजों में 7 जुलाई से होने वाली परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
All examinations, scheduled to take place from July 7, have been postponed till further orders: Lucknow University pic.twitter.com/FdylwqwHfE
— ANI UP (@ANINewsUP) July 3, 2020
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार राज्य सरकार की ओर से परीक्षाओं को करवाने के संबंध में अभी विचार किया जा रहा है, ऐसे में विश्वविद्यालय की 7 जुलाई से होने वाली परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है। आदेश के अनुसार अब परीक्षाओं की तिथि भविष्य में होने वाले निर्णय के बाद ही घोषित की जाएंगी। लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने विज्ञप्ति जारी की इस बात की जानकारी दी है।
आपको बता दें, लखनऊ विश्वविद्यालय ने मुख्य सचिव की ओर से 19 जून को जारी हुए पत्र के बाद परीक्षा की तारीख घोषित कर दी थी। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा सात जुलाई से परीक्षा शुरू करने संबंधी आदेश जारी करने के बाद चारों तरफ विरोध शुरू हो गया था। शिक्षक और छात्र सभी कोरोना संक्रमण के समय परीक्षा कराये जाने का विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर सड़क से सोशल मीडिया पर अभियान चलाया गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :