लखनऊ ट्रामा सेण्टर में आग लगने के मामले में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी

The UP Khabar

लखनऊ  :ट्रामा सेण्टर में आग लगने के बाद की गयी कार्यवाही।  जिसमे वहां पर तैनात सहायक अभियंता उमेश यादव को तुरंत उनके प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।  इस मामले की जाँच की जा रही है।

क्या है पूरा मामला :

जानकारी के मुताबिक कल रात मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेण्टर के तृतीय तल पर आग लग गयी थी जिसके बाद  वहां मौजूद लोगो में अफरा तफरी का माहौल मच गया।  हर व्यक्ति घबरा कर इधर उधर भागने लगा जिससे ट्रामा सेण्टर में भर्ती मरीजों को भी काफी दिक्कत उठानी पड़ी। सभी मरीजों को तुरंत ही दूसरी जगह शिफ्ट किया गया।

गठित की टीम :

इस मामले की जाँच करने के लिए एक चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है और यह टीम पुरे मामले की जाँच करेगी उसके बाद जो लोग भी दोषी पाए जायेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इसके साथ ही वहां पर तैनात सहायक अभियंता उमेश यादव को तुरंत ही उनके प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

क्या बोले जिम्मेदार :

 इस मामले पर केजीएमयू के चीफ प्रॉक्टर प्रो.आरएएस कुशवाहा ने कहा कि अभी इसकी जाँच के लिए एक टीम गठित की गयी है और जाँच की जा रही है जाँच पूरी होते ही दोषियों पर तुरंत कार्यवाही होगी

Related Articles

Back to top button