लखनऊ : घने कोहरे ने दी दस्तक, अगले सप्ताह तक बारिश होने के हैं आसार

देश में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। उत्तर भारत में हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण मौसम में गिरावट देखने को मिल रही है

देश में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। उत्तर भारत में हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण मौसम में गिरावट देखने को मिल रही है। जिसके कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड बढ़ रही है और कोहरा (fog)भी बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में घने कोहरे ने दस्तक दे दी है। 

ये भी पढ़ें – कन्नौज : नाग-नागिन की अमर प्रेमकहानी, नाग के शव पर नागिन ने भूख-प्यास से तोड़ा दम

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन चार दिनों तक यूपी में बादल(fog) छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बारिश होने का भी अनुमान है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक जेपी गुप्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश में कम दबाव क्षेत्र बनने की वजह से यूपी में न सिर्फ बादल (fog)छाए हुए हैं, बल्कि बारिश होने की भी आशंका है। अगले एक दो दिन में छिटपुट बारिश हो सकती है। अभी तीन से चार दिन तक ऐसे ही मौसम बना रहेगा, फिर धीरे-धीरे सर्दी बढ़ेगी।

इसके बाद समय के साथ ही कोहरे(fog) का घनत्व बढ़ता गया। रात करीब 10:00 बजे घने कोहरे ने शहर को अपने आगोश में ले लिया, रात करीब 12:00 बजे बाद कोहरे में ताकत और बढ़ाई और सड़कों पर अंधेरा छा गया। घने कोहरे(fog) के बावजूद राजधानी का वायु प्रदूषण की तरह ही रहा। मौसस विभाग के अनुसार आज से वायु प्रदूषण में और बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

 

Related Articles

Back to top button