लखनऊ : चौक पुलिस ने लुटेरों को किया गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ के थाना चौक क्षेत्र में महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं और टप्पेबाजी की वारदातों को देखते हुए पुलिस ने दो ऐसे शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
राजधानी लखनऊ के थाना चौक क्षेत्र में महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं और टप्पेबाजी की वारदातों को देखते हुए पुलिस ने दो ऐसे शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जो अकेली महिलाओं को देखकर उनके साथ छीना झपटी की वारदात को अंजाम देते थे। समीर और शारिक नाम के व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। जिनके पास से लूट के सामान को बेचने के बाद मिले पैसों के साथ पुलिस ने उनको धर दबोचा है। साथ ही दोनों अभियुक्तों के पास से दो मोटरसाइकिल और तमंचा भी बरामद किया है।
यह भी पढ़ें- Budget 2021-22 live : अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान…
चौक क्षेत्र के सराय माली खा के पास चूड़ी वाली गली में 9 दिसंबर 2020 को मोटर साइकिल पर सवार होकर दो अपराधियों द्वारा झपट्टा मारकर महिला के मंगलसूत्र छीने जाने की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके चलते चौक थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया और पुलिस मोटरसाइकिल सवार इन अपराधियों की तलाश में जुट गई थी। आसपास लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरे को भी इन अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा खंगाला गया इसके साथ ही मुखबिरों की भी पुलिस ने सहायता ली……यही नहीं 18 जनवरी 2021 को चौक थाना क्षेत्र के सुभाष मार्ग पर ई-रिक्शा से अपने काम से कहीं जा रही महिला के साथ भी मोटरसाइकिल सवार 2 बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसका पर्स छीन लिया था। बताया गया था कि महिला ने अपने पर्स में कीमती जेवर रख रखे थे जिसको मोटरसाइकिल बदमाश लेकर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित महिला ने थाना चौक में दो अज्ञात अपराधियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया था। लगातार चौक क्षेत्र में हुई महिलाओं के साथ घटनाओं को लेकर पुलिस चौकन्नी हो गई थी……इन सभी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस आयुक्त द्वारा और सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा एक टीम गठित की गई ताकि इन अपराधियों को पकड़ा जा सके। जिसके बाद चौक कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह और उनकी टीम द्वारा काफी प्रयास करने के बाद इन घटनाओं में शामिल तीन अपराधियों के नाम सामने आए। जिसमें समीर एवं शारीक व मोहम्मद काशिफ थे। पुलिस लगातार इन तीनों अपराधियों के पीछे लग गई और इन तीनों अपराधियों के खिलाफ सबूत ढूंढने लगी…पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आए तीन अपराधियों में से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और इनके पास से लूट के माल के बेचने से प्राप्त पैसे और घटना में प्रयुक्त हुई मोटरसाइकिल के साथ एक तमंचा भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि अभी दो अपराधियों की पुलिस ने गिरफ्तारी की है। साथ ही आगे की पूछताछ भी इन अपराधियों से पुलिस की जारी है। चौक क्षेत्र में हुए महिलाओं के साथ दोनों घटनाओं को खोलते हुए पुलिस ने बताया कि यह अपराधी अकेली महिलाओं को देखकर उनके साथ छीना झपटी जैसी वारदात को अंजाम देते थे।
रिपोर्ट- फैसल खान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :