लखनऊ: मातृ वंदना योजना से छाई महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान
प्रदेश में जनवरी साल 2017 में शुरू की गई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) से महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।
प्रदेश में जनवरी साल 2017 में शुरू की गई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) से महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। योजना के राज्य नोडल अधिकारी राजेश बांगिया ने बताया कि अब तक एक करोड़ 47 लाख एप्लिकेशन रजिस्टर्ड की जा चुकी हैं। वहीं, पोर्टल पर 40 लाख 42 हजार 144 पंजीकरण किए जा चुके हैं।
साल 2017 से शुरू हुई इस योजना के तहत धात्री व गर्भवती महिलाओं को तीन किस्तों में 5000 रुपए दिए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में इस योजना के तहत अब तक 1536 करोड़ का व्यय किया जा चुका है। जुलाई अंत तक 43,49,940 लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भी इस योजना से एक लाख से अधिक नए लाभार्थियों को जोड़ा जा चुका है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :