लखनऊ : इस साल पड़ेगी कड़ाके की ठंड……
पहाड़ों की बर्फबारी से मैदानी इलाके में ठंड काफी बढ़ रही है। आने वाले दिनों में ठंड का असर और ज्यादा बढ़ेगा।
पहाड़ों की बर्फबारी से मैदानी इलाके में ठंड काफी बढ़ रही है। आने वाले दिनों में ठंड का असर और ज्यादा बढ़ेगा। यानी इस बार लोगों को ठंड का सितम कुछ ज्यादा ही झेलना पड़ेगा। वहीं ठंड के साथ ही दिनों दिन प्रदूषण की समस्या भी बढ़ रही है। लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों की हवा खराब है।
ये भी पढ़ें – ‘देवर भाभी को हो गया था प्यार’ और फिर एक दिन दोनों ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम कि दहल जाएगा दिल …
साथ ही राजधानी के अमौसी स्थति आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक अगले कुछ दिनों में सुबह-शाम कोहरा भी रहेगा। हालांकि दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है। आपको बता दें कि पहाड़ों पर पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। इसके अलावा उत्तरी-पश्चिमी हवाएं भी जारी हैं। ऐसे में हफ्तेभर में मैदानी इलाकों में भी ठंड काफी बढऩे की संभावना है। दिन के पारे में हल्की गिरावट दर्ज की जा रही है। साथ ही धुंध की समस्या भी शुरू हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में हो रही गिरावट को देखते हुए लग रहा है कि इस बार ठंड का सितम कुछ ज्यादा ही झेलना पड़ेगा। पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी मैदानी इलाकों के लिए ठंड में इजाफा कर रही है। पारे में लगातार गिरावट के कारण लोग कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सर्दी के दस्तक देने के बाद धीरे-धीरे इसका विस्तार होता जा रहा है। वहीं मुजफ्फरनगर 6.6 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ उत्तर प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जबकि बस्ती में अधिकतम तापमान सबसे अधिक 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग के जानकारी के अनुसार राज्य में मौसम शुष्क है। कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की धुंध छाई हुई है। दिन के तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को मौसम शुष्क रहने और कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :