लखनऊ : माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी

रेलवे प्रशासन श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 15 जुलाई से करेगा। माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 15 जुलाई से करेगा। माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। बिहार के सगौली-मझौलिया और समस्तीपुर स्टेशनों के बीच बाढ़ का पानी भर जाने से लखनऊ होकर चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों को मंगलवार को बदले रूट से चलाया जा रहा है।

सीपीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए 04656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक गुरुवार को किया जाएगा।

यह स्पेशल ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से सुबह 05.25 बजे प्रस्थान कर जम्मूतवी से 07.20 बजे पठानकोट कैंट से 09.05 बजे, जालंधर कैंट से 10.55 बजे, लुधियाना से 12रू03 बजे, अंबाला कैंट से 13.55 बजे, सहारनपुर से 15.15 बजे, मुरादाबाद से 18.18 बजे, लखनऊ से 23.30 बजे होते हुए दूसरे दिन सुल्तानपुर से 01रू50 बजे, जौनपुर सिटी से 03.05 बजे, जौनपुर से 04.20 बजे तथा औंडिहार से 05.12 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी सुबह 06 बजे पहुचेंगी।

वापसी में 04655 गाज़ीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 16 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन गाजीपुर सिटी से सुबह 08.30 बजे प्रस्थान कर औड़िहार से 09:10 बजे, जौनपुर से 10.33 बजे, जौनपुर सिटी से 11.29 बजे, सुल्तानपुर से 12.45 बजे, लखनऊ से 17.35 बजे, मुरादाबाद से 23 बजे होते हुए दूसरे दिन सहारनपुर से 02.13 बजे, अंबाला कैंट से 03.35 बजे, लुधियाना से 05.35 बजे, जालंधर कैंट से 06.40 बजे, पठानकोट कैंट से 08.25 बजे तथा जम्मूतवी से 10.35 बजे छूटकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पर दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में अप-डाउन दोनों तरफ शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, पेंट्रीकार का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 18 बोगियां लगाई जाएंगी। ट्रेन के कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

Related Articles

Back to top button