लखनऊ : हाथरस की घटना के विरोध में एकत्र हुए सफाई कर्मचारी, कही ये बात

हाथरस की घटना के विरोध में लखनऊ के सफाई कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन लालबाग स्थित

हाथरस की घटना के विरोध में लखनऊ के सफाई कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन लालबाग स्थित सुपंच सुदर्शन वाटिका पर किया। इसमें शहर के अलग-अलग इलाकों से सफाई कर्मचारी एकत्र हुए। मृतका के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

सफाई कर्मचारी नेता नरेश बाल्मीकि का कहना है सभी सफाई कर्मचारियों ने सुबह अपने-अपने इलाकों में सफाई की और काम खत्म होने के बाद श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। दोषियों पर कार्रवाई के लिए राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र नगर आयुक्त को दिया गया है।

गौरतलब है कि, 14 सितंबर को हाथरस के एक गांव में 19 वर्ष की एक दलित लड़की की मौत के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। परिवार वालों का आरोप है कि दरिंदों ने पीडि़ता की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी और उसकी जीभ भी काट दी थी। पीडि़ता ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

Related Articles

Back to top button