लखनऊ: मलिहाबाद तहसील में 90 लाख रुपए की लागत से बना अस्पताल हुआ खंडहर

मलिहाबाद तहसील में 90 लाख रुपए की लागत से बना अस्पताल हुआ खंडहर। स्वास्थ्य विभाग की बडी लापरवाही सामने आई।

लखनऊ: मलिहाबाद तहसील में 90 लाख रुपए की लागत से बना अस्पताल हुआ खंडहर। स्वास्थ्य विभाग की बडी लापरवाही सामने आई। कार्यदायी संस्था सी.एण्ड डी.एस. यूपी जल निगम के पास था ठेका। मलिहाबाद तहसील के हसनापुर अस्पताल का मामला।

तड़पते मरीज पनपती बीमारियां बेहाल जनता। न तो कोई डाक्टर न स्टाफ।सिर्फ झाड़ियों से युक्त जर्जर बिल्डिंग।

अस्पताल परिसर में दबंगों का कब्जा ग्रामीण व गरीब लोगों को इलाज कराने में हो रही दिक्कत।

यह भी पढ़े: अमरोहा स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने शहीदों को नमन करते हुए जलाए 1001 दीप

भ्रष्टाचार का उदाहरण बना हसनापुर चिकित्सालय।आखिरकार सरकारी धन का दूरपयोग क्यों।

ग्रामीण जनता इलाज कराने के लिए इधर उधर भटकने को मजबूर।सरकारी दावें भी हुए फेल। बोर्ड पर दर्शाए गए नंबर फर्जी, साधारण लोगों के नंबर डाले गए ।

Related Articles

Back to top button