लखनऊ: खुलेआम घूम रहे लुटेरे, पुलिस नहीं लिख रही FIR

राजधानी की नगराम थाना पुलिस का नया कारनामा सामने आया है. जहां लूट के 24 घंटे के बाद पुलिस ने मामले की एफआईआर तक नहीं लिखी है।

राजधानी की नगराम थाना पुलिस का नया कारनामा सामने आया है. जहां लूट के 24 घंटे के बाद पुलिस ने मामले की एफआईआर तक नहीं लिखी है। एसआई पर पीड़ित ये आरोप लगा रहे है की माननीय लुटेरों से अपना दोस्ताना निभाते है और पूरा थाना पीड़ित से तहरीर वापस लेने के लिए कह रहा है जिससे डर-डर कर खुद शिकायतकर्ता को ही रहना पड़ रहा है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन थानों पर तैनात उन्हीं के सिपाही नियम कानूनों को ताक पर रखकर सही को गलत और गलत को सही ठहराने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

ताजा मामला नगराम थाना का है जहां पर नगराम गांव के ज्ञानेंद्र वर्मा नाम के व्यक्ति के साथ ₹14000 और एक सोने की चेन की लूट हुई जिसकी शिकायत थाने में करने गए पीड़ित पर ही पुलिस प्रशासन दबाव बना रहा है और तहरीर वापस लेने की बात कर रही है।

Related Articles

Back to top button