लखनऊ : एक दिन में बना 27.92 करोड़ पौधरोपण का रिकॉर्ड
मालूम हो कि वन महोत्सव के दौरान 4 जुलाई को एक ही दिन 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य था। लक्ष्य के सापेक्ष इस दिन 27. 92 करोड़ पौधों का रोपण हुआ।
मालूम हो कि वन महोत्सव के दौरान 4 जुलाई को एक ही दिन 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य था। लक्ष्य के सापेक्ष इस दिन 27. 92 करोड़ पौधों का रोपण हुआ। इस दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने झांसी में पहूंज नदी के किनारे सिमरधा बांध के पास 5 हेक्टेयर में बनने वाले स्मृति वाटिका में हरिशंकरी का पौधा लगाकर इसकी शुरुआत की। साथ ही लोगों में औषधीय गुणों और पोषक तत्वों से भरपूर सहजन के 10 हजार पौधे भी बाटें ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर के ग्रीनफ़ील्ड एक्सप्रेस वे किनारे हरिशंकरी के पौधे लगाये। उन्होने वहां स्थापित होने वाले पंचवटी, नवग्रह वाटिका और नक्षत्र वाटिका में भी एक एक पौध लगाए। कोविड महामारी अथवा किन्ही अन्य कारणों से बिछड़े प्रियजन की याद में स्थापित की गयी स्मृति वाटिका में विद्यार्थियों के साथ फोटो सेशन किया। तत्पश्चात सुल्तानपुर के बड़ाडाड़ ब्लॉक के बल्दीराय में देव स्थान के पास स्थित विरासत वृक्ष “बरगद” की पूजा-पाठ कर परिक्रमा की और अमरूद, महुआ, हरसिंगार आदि के पौधे भी वितरित किए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :