लखनऊ : बैंक निजीकरण को लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन

लखनऊ के हजरतगंज स्थित एसबीआई के मुख्यालय में आज प्रेस वार्ता करते हुए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन प्रदेश महामंत्री के के सिंह ने केंद्र सरकार को बैंकों के निजीकरण को लेकर चेताया है।

लखनऊ के हजरतगंज स्थित एसबीआई के मुख्यालय में आज प्रेस वार्ता करते हुए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन प्रदेश महामंत्री के के सिंह ने केंद्र सरकार को बैंकों के निजीकरण को लेकर चेताया है। वार्ता के दौरान प्रदेश महामंत्री ने कहा कि जैसा कि आप लोगों ने अभी बजट सेशन में देखा होगा कि सरकार ने दो प्राइवेट बैंकों के निजीकरण की बात कही है।

ये भी पढ़ें- UP Panchayat Election 2021: आम आदमी पार्टी ने पंचायत चुनाव को लेकर की बैठक- संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को दिए ये निर्देश…

हालांकि उन्होंने किसी भी बैंक का नाम नहीं लिया है लेकिन निजीकरण करने के बादजब बैंक निजी हाथों में जाएंगे या औद्योगिक घरानों के हाथों में जाएंगे तो वह जनता के जमा पैसों का दुरुपयोग करेंगे, हमारी एक ही मांग है कि बैंकों का निजीकरण ना किया जाए निजीकरण करने से जो जनता की गाढ़ी कमाई है और जो पेंशनर ने अपनी जमा पूंजी बचा कर रखी है वह सब निजीकरण के बाद रोड पर आ जाएंगे इसलिए हमने 2 दिन 15 और 16 मार्च को हड़ताल करने का फैसला लिया है ताकि सरकार को समझ में आ जाए और वह अगर नहीं समझी तो हम इस आंदोलन को आगे भी जारी रखेंगे।

रिपोर्टर- फैसल खान

Related Articles

Back to top button