लखनऊ : पुलिस ने मोहनलालगंज हत्याकांड के बदमाशों को धर दबोचा…

राजधानी के चर्चित मोहनलालगंज के प्रतिष्ठित व्यापारी सुजीत पांडे हत्याकांड में शामिल दो बदमाशों को राजधानी पुलिस ने आशियाना थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में धर दबोचा है।

राजधानी के चर्चित मोहनलालगंज के प्रतिष्ठित व्यापारी सुजीत पांडे हत्याकांड में शामिल दो बदमाशों को राजधानी पुलिस ने आशियाना थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में धर दबोचा है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। दोनों से वारदात के कारण और अन्य तथ्यों को लेकर पूछताछ की जा रही है। बता दें, 20 दिसंबर को मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष व पूर्व प्रधान सुजीत पांडेय की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें – shocking: जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी इलाके से हैरान कर देने वाली खबर…

पुलिस आयुक्त ने बताया कि सुजीत पांडेय हत्याकांड में दोनों संदिग्ध थे। दरअसल, मंगलवार देर रात आशियाना इलाके के नटवा का टीला में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो बदमाश अरुण यादव और मुलायम यादव घायल हुए। जिन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार, प्रॉपर्टी डीलर मधुकर यादव और उनके दो भाईयों ने गिरफ्तार बदमाशों को रुपए देकर सुजीत की हत्या कराई थी।

पुलिस ने मुलायम के पास से एक बाइक‚ 315 बोर का तमंचा और अरुण के पास से 32 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि 20 दिसंबर को मोहनलालगंज क्षेत्र में व्यापार मंडल अध्यक्ष व प्रधानपति सुजीत पांडेय की हत्या इन्हीं दोनों बदमाशों ने भाड़े पर की थी। पुलिस ने दोनों बदमाशों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया था।

Related Articles

Back to top button