लखनऊ : पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने विधानसभा की बढ़ाई सुरक्षा…..

एसटीएफ ने लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र से दो पीएफआई के आतंकियों को दबोचा था, जोकि लखनऊ में कई धार्मिक स्थलों को निशाना बनाए हुए थे

एसटीएफ ने लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र से दो पीएफआई के आतंकियों को दबोचा था, जोकि लखनऊ में कई धार्मिक स्थलों को निशाना बनाए हुए थे और कई जगह ब्लास्ट करने का षड्यंत्र रच रहे थे। फिलहाल लखनऊ एसटीएफ ने उनके नापाक मंसूबों को बेकार कर दिया है। इसी क्रम में आज लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए जेसीपी लॉयन ऑर्डर नवीन अरोड़ा ने बड़े अधिकारियों को पुलिस लाइन में बुलाया।

ये भी पढ़ें- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी के इस विधायक को छह साल के लिए किया निष्कासित, ये वजह आई सामने…

आपको बता दें कि कल से विधानसभा बजट सत्र शुरू हो रहा है, जिसको लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने विधानसभा पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को बढ़ाने के लिए आज पुलिस लाइन में आला अधिकारियों के साथ बैठक की है।

जेसीपी एलओ नवीन अरोड़ा ने कहा कि विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है जिसको देखते हुए हर बार सुरक्षा बढ़ाई जाती है विधानसभा के अंदर भी और बाहर भी इसमें सिविल पुलिस ट्रैफिक पुलिस वायरलेस फायर सर्विस पीएसी की ड्यूटी होती है और एसटीएफ और एटीसी को भी बताता जाता है यह सत्र 18 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा, इसलिए इन सब टीमों की आज ब्रीफिंग थी जिसके लिए यहां बुलाया गया था जिसकी रिहर्सल होगी जिसमें रिहर्सल के बाद शाम को फिर मीटिंग की जाएगी उसके बाद फाइनल ट्यूनिंग होगी।

रिपोर्ट- फैसल

Related Articles

Back to top button