लखनऊ: पुलिस कमिश्नर डी.के ठाकुर ने ‘डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग सेंटर’ का किया उद्घाटन
पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी.के ठाकुर द्वारा थाना विभूतिखंड पर डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग सेंटर का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया साथ ही महिला सशक्तिकरण को दृष्टिगत रखते हुए महिलाओं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता बनाने के लिए वूमेन सेफ्टी पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
Lucknow: पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी.के ठाकुर द्वारा थाना विभूतिखंड पर डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग सेंटर का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया साथ ही महिला सशक्तिकरण को दृष्टिगत रखते हुए महिलाओं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता बनाने के लिए वूमेन सेफ्टी पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
आयोजन में कमिश्नरेट लखनऊ (Lucknow) के संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध, पुलिस उपायुक्त महिला अपराध/सुरक्षा, डी.सी.पी. पूर्वी, ए.डी.सी.पी. पूर्वी, ए.सी.पी. विभूतिखंड व अन्य पुलिस अधिकारी,कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें – सुल्तानपुर:अब तक व्यवसायी विजय भान शुक्ला के हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी जिले की पुलिस
योजना को कमिश्नरेट के अन्य जोन में लागू किया जायेगा
पुलिस कमिश्नर लखनऊ (Lucknow) द्वारा थाना विभूतिखंड पर स्थित डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग सेंटर को 15 कंप्यूटरों से सुसज्जित किया गया है, प्रथम चरण में डी.सी.पी पूर्वी जोन के सब इन्स्पेक्टर कंप्यूटर पर थाने से इंसट्रेनिंग प्राप्त कर अपनी विवेचना कर सकेंगे। बाद में इस योजना को कमिश्नरेट के अन्य जोन में लागू किया जायेगा।
पुलिस कमिश्नर लखनऊ द्वारा वूमेन सेफ्टी पर एक सेमिनार
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु महिला सशक्तिकरण को और अधिक पुख्ता बनाने हेतु पुलिस कमिश्नर लखनऊ (Lucknow) द्वारा वूमेन सेफ्टी पर एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया। सेमिनार में पुलिस कमिश्नर लखनऊ द्वारा कमिश्नरेट में महिलाओं की सुरक्षा हेतु चलाई जा रही है।
ये भी पढ़ें – आगरा: बहू ने अपनी सास के साथ किया कुछ ऐसा कि हैवानियत देख आपके रौंगटे हो जायेंगे खड़े
पिंक पेट्रोल मोबाइल, पिंक स्कूटी व स्थापित किये गए पिंक बूथ को डायल:-112 के माध्यम से सामंजस्य स्थापित करने की पहल की गई है, व पिंक पेट्रोल मोबाइल, पिंक स्कूटी में एमडीएच सिस्टम लागू किया गया है।
महिलाओं को त्वरित सुरक्षा प्रदान करते हुए कार्यवाही करेगी
जिससे महिलाओं के साथ होने वाले अपराध डायल 112 के माध्यम से पिंक पेट्रोल मोबाइल, पिंक स्कूटी व पिंक बूथ तक पहुंच जाएंगे, जिस पर पिंक पेट्रोल मोबाइल, पिंक स्कूटी महिलाओं को त्वरित सुरक्षा प्रदान करते हुए कार्यवाही करेगी।
रिपोर्टर :- फैसल खान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :