लखनऊ: पीएम ने भेलपुरी वाले से की यह बड़ी बात, जानें तीन मिनट 40 सेकेंड तक क्या-क्या हुई बातें
पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी के वेंडर विजय बहादुर से वर्चुअल संवाद किया।
लखनऊ: पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी के वेंडर विजय बहादुर से वर्चुअल संवाद किया। चौक चौराहे के पास भेलपुरी का ठेला लगाने वाले विजय बहादुर प्रधानमंत्री से बातचीत कर बेहद उत्साहित नजर आए।
प्रधानमंत्री ने विजय बहादुर से करीब तीन मिनट 40 सेकेंड तक बात की। उन्होंने विजय से पूछा कि आपने क्या काम शुरू किया है। जवाब में विजय ने कहा कि वह लैय्या चना बेचते हैं। पीएम स्वनिधि योजना के तहत उन्होंने 10 हजार रुपये लेकर कारोबार में लगाए हैं। पहले बार बार भागकर बाज़ार जाना पड़ता था। अब एक बार जाते हैं और एक सप्ताह तक दुकान चलाते हैं। अब भागदौड़ कम होती है।
यह सुनकर प्रधानमंत्री ने खुशी जाहिर की और कहा कि यह प्रशन्नता की बात है कि आपका समय भी बच रहा है और आप धंधे में अच्छा ध्यान दे पा रहे हैं। बोले, वैसे भी लखनऊ में लैय्या चना बहुत मशहूर है तो बिकता भी खूब है। आपके यहां तो भीड़ लगती होगी शाम को। यह सुनकर विजय ने कहा कि जी, मार्केट में दुकान है। शाम की शुरुआत लोग लैय्या चना से ही करते हैं। जवाब सुनकर प्रधानमंत्री ने हंसते हुए कहा, लखनऊ में तो कुछ लोग लैय्या चना के आदी होंगे। हर रोज खाते होंगे। नई पीढ़ी के बच्चे लैय्या चना खाते हैं क्या? इन्हें तो थोड़ा बाहर के खाने का शौक हो गया है। इस पर विजय ने बताया कि नई पीढ़ी के बच्चों को लैय्या चना पसंद है। ज्यादातर चना नहीं खाते तो उन्हें लैय्या में मूंगफली मिलाकर देते हैं।
विजय से पीएम ने कहा कि काम तो अब शुरू हो गया है। मुझे तो ऐसा पूछना नहीं चाहिए। मैं इनकम टैक्स वाला नहीं हूँ, ऐसे ही जानने के लिए पूछ रहा हूँ। प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद विजय बहादुर प्रशन्न नजर आए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :