लखनऊ: अभिवावकों का आरोप- CMS स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर वसूल रहा पूरी फीस
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल (CMS) की चौक ब्रांच में पढ़ने वाले बच्चों के अभिवावकों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिभावकों का कहना है कि, सिटी मांटेसरी स्कूल (CMS) के द्वारा पढ़ाई ना कराकर ऑनलाइन पढ़ाने के नाम पर पूरी फीस ली जा रही है। जिसके चलते अभिभावकों में गुस्सा दिखाई दिया।
जानकारी के मुताबिक, फीस वसूली के विरोध में सिटी मांटेसरी स्कूल (CMS) की चौक ब्रांच की गेट पर अभिभावकों का जमावड़ा लगा है। CMS की चौक ब्रांच के गेट के सामने सैकड़ों अभिवावक एकत्र होकर अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी तक स्कूल प्रशासन ने अभिवावकों की कोई बात नहीं सुनी है। जिससे अभिवावकों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है।
अभिभावकों का कहना है अब हम खामोश नहीं रहेंगे दादागिरी से वसूली जा रही फीस के खिलाफ सब एक हो गए हैं। अभिभावकों ने कहा अभी यह लड़ाई दूर तक लड़ेंगे चाहे इसके लिए कोर्ट में CMS के खिलाफ पीआईएल दाखिल करना पड़े।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :