लखनऊ : केजीएमयू में जनवरी तक ओपीडी हुए फुल

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की ओपीडी में दिखाना मुश्कि‍ल हो गया है।

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की ओपीडी में दिखाना मुश्कि‍ल हो गया है। यहां ओपीडी में तय संख्या मरीजों की वेटिंग बढ़ा रही है। हॉस्पिटल की स्थि‍ति यह है कि सांस-हृदय रोगी डॉक्टरों को दिखा नहीं पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें – गाजियाबाद: घर में सो रही थी साली हैवान जीजा ने कर डाला ये ‘घिनौना काम’

केजीएमयू में करीब 31 विभागों की ओपीडी चल रही है। हर विभाग में रोज सिर्फ 50 मरीजों को ही देखा जा रहा है। लिहाजा, पहले जहा आठ से नौ हजार मरीज दिखाने आते थे, वहीं अब सिर्फ संख्या 1,550 के आस-पास सिमट रही है। लिहाजा ओपीडी पंजीकरण नंबर में वेटिंग काफी बढ़ गई। इन मरीजों को दिसंबर में पंजीकरण नंबर नहीं मिल पा रहा है। हाल यह है 75 फीसद विभागों की ओपीडी दिसंबर की फुल है, वहीं 50 फीसद विभागों की ओपीडी जनवरी तक फुल हो गई हैं।

केजीएमयू में ऑनलाइन पंजीकरण करने पर मेडिसिन विभाग में जनवरी तक ओपीडी फुल दर्शा रही है। ऐसे ही बाल रोग विभाग में भी जनवरी से पहले मरीज नहीं दिखा पा रहे हैं। न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, नेत्र रोग विभाग, रेस्परेटरी मेडिसिन, पीडियाट्रिक आकोलॉजी, क्लीनिकल हीमेटोलॉजी विभाग आदि में जनवरी बाद मरीजों को डेट मिल रही है। केजीएमयू में वर्तमान में करीब 50 हजार से अधिक मरीज ओपीडी में पंजीकरण करा चुके हैं। वह दिखाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button