लखनऊ : सपा के नव जवान जागरूकता अभियान के दूसरे दिन छात्र संग नेताओं ने किया भगत सिंह की प्रतिमा का माल्यार्पण
महाविद्यालयों पर छात्र-नौजवान जागरुकता अभियान के दूसरे दिन शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीद भगत सिंह एवं आजादी के अन्य नायकों की शहादत को नमन किया गया।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह देव जी के निर्देश पर समाजवादी छात्रसभा लखनऊ द्वारा पूरे जनपद के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों पर छात्र-नौजवान जागरुकता अभियान के दूसरे दिन शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीद भगत सिंह एवं आजादी के अन्य नायकों की शहादत को नमन किया गया।
शहीदों के सम्मान में छात्रसभा दवा वृक्षारोपण का भी सघन अभियान चलाकर पर्यावरण के प्रति छात्रों को जागरूक किया गया।
छात्रसभा द्वारा लखनऊ के समस्त शिक्षण संस्थानों में जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया गया।
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रांगण में मौजूद शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा की साफ-सफाई व माल्यार्पण का कार्य छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह देव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री देव ने कहा कि इस देश का दुर्भाग्य है कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी भगत सिंह को शहीद का दर्जा नही दिया गया, भगत सिंह जी को शहीद का दर्जा दिलाने की लड़ाई को समाजवादी छात्रसभा मजबूती से लड़ेगी।
समाजवादी छात्रसभा लखनऊ द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय, समेत बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी, बीबीडी यूनिवर्सिटी, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, महामाया राजकीय महाविद्यालय महोना, केकेसी महाविद्यालय, केकेवी महाविद्यालय, डीएवी महाविद्यालय, शिया पीजी कॉलेज, क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज, भालचंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट दुबग्गा मलिहाबाद, राजकीय आईटीआई मोहनलालगंज,आदि शिक्षण संस्थानों में संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कर शहीदों को याद किया गया।
आज के अभियान में मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, वरिष्ठ छात्रनेता श्री अनिल यादव ‘मास्टर’, सुहेल अहमद, राकेश कुशवाहा, कार्तिक पांडेय, विजय सैनी, सुमित भारद्वाज, सचिन यादव, हिमांशु संघर्षी, विनोद लोधी, शिवम कृष्णा, कविता भूषण, अल्का सिंह, संगीता यादव, धीरज दार्शनिक,हर्ष वशिष्ट, हर्षित कुमार, अभिषेक पांडेय,धर्मेंद्र यादव, आशु शुक्ला, दीपक रावत, आदर्श आजाद, कांची यादव, मानस पटेल, अतुल यादव, दीपेश गुप्ता, हर्ष यादव, ललित रावत,मंदीप यादव,सुधीर रावत,राहुल कुमार, प्रदीप रावत, मो०फैसल, फुरकान अली, आमिष खान, रजत यादव, आशुतोष रावत, सुमित यादव,मो०इरफान,शिवम पटेल,पंकज रावत,सौरभ बाजपेयी आदि की सक्रिय भूमिका रही।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :