होली पर सिर्फ 2:30 से रात 10:00 बजे तक दौड़ेगी लखनऊ मेट्रो
होली में मेट्रो के स्टेशनों पर साफ सफाई रखने के लिए और मेट्रो की संपत्ति को सुरक्षित रखने के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड यूपीएमआरसी 10 मार्च को दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो का संचालन नहीं करेगा दोपहर 2:30 बजे से रात 10:00 बजे तक मेट्रो का संचालन सामान्य दिनों की तरह किया जाएगा मेट्रो अधिकारियों ने सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक पूरे ट्रैक पर ब्लॉक देकर ट्रैक सिगनल से जुड़ा मरम्मत कार्य करने की योजना बनाई है।
यूपी एमआरसी के प्रबंधक निर्देशक कुमार केशव ने बताया कि वर्ष 2019 में भी मेट्रो का संचालन नहीं हुआ था इस बार भी यात्रियों में मेट्रो की सुरक्षा के लिए संचालन दोपहर तक नहीं होगा उनके मुताबिक अनुमान लोग सुबह की पाली में रंग खेलते हैं और ऐसी स्थिति में एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन का सफर करने के दौरान मेट्रो स्टेशन रंग से गंदे होंगे शहरवासियों के लिए मेट्रो साफ रहे इसीलिए यह कदम उठाया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :