चल पडी लखनऊ मेट्रो, सार्वजनिक यातायात का सबसे सुरक्षित माध्यम होने का दावा

चल पडी लखनऊ मेट्रो, सार्वजनिक यातायात का सबसे सुरक्षित माध्यम होने का दावा

Lucknow Metro running safest medium of public traffic : राजधानी लखनऊ मेट्रो रेल सेवाएं, सुरक्षित यात्रा हेतु अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ सोमवार से शुरू हो गई हैं। इससे पहले रविवार को यूपीएमआरसी द्वारा हजरतगंज से लेकर सीसीएस एयरपोर्ट तक मीडिया विजिट का आयोजन किया गया। मेट्रो राइड लेकर सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर मीडिया टीम को प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने लखनऊ मेट्रो द्वारा स्टेशन और ट्रेन के अंदर यात्री सुरक्षा हेतु किए गए इंतजामात के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Lucknow Metro running safest medium of public traffic

  • यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा, “लखनऊ मेट्रो में, यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है
  • और इसके हेतु, लखनऊ मेट्रो के पूरे सिस्टम में विधिवत साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम नियमित रूप से होता है।
  • यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े हर बिंदु को संज्ञान में लिया जा रहा है।
  • हमारे सभी यात्री, हमारे परिवार का ही हिस्सा हैं और मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि
  • लखनऊ मेट्रो, सार्वजनिक यातायात का सबसे सुरक्षित माध्यम है।

    टोकन सैनिटाइजेशन के लिए यूवी तकनीक का इस्तेमाल

  • कुमार केशव ने कहा, लखनऊ मेट्रो देश की पहली ऐसी मेट्रो है,
  • जहां पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टोकन सैनिटाइजेशन के लिए यूवी तकनीक का इस्तेमाल होगा।
  • लखनऊ मेट्रो के गो-स्मार्ट कार्ड के साथ कैशलेस तरीके से एक साथ कई टोकन्स,टिकट्स खरीदने की सुविधा भी मिलती है।
  • ऐसा सुविधा देने वाली भी लखनऊ मेट्रो, देश की पहली मेट्रो है।
  • सभी मेट्रो स्टेशनों पर सोशल-डिस्टेन्सिंग के लिए मार्किंग की गई है
  • ताकि मेट्रो परिसर के अंदर यात्रियों के बीच उपयुक्त दूरी सुनिश्चित की जा सके।
  • टिकट काउंटर्स (टीओएम), टिकट वेंडिंग मशीन (टीवीएम), सुरक्षा जांच पॉइंट
  • , प्रवेश-निकास हेतु एएफसी गेट आदि सभी जगहों पर, जहां यात्रियों को लाइन लगानी पड़ती है, वहां पर सोशल-डिस्टेन्सिंग के लिए मार्किंग मौजूद है।
  • #Lucknow #Metro

Related Articles

Back to top button