लखनऊ : मौसम विभाग का अलर्ट, नवंबर में होगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग ने लखनऊ सहित यूपी के लगभग सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहाकि, नवंबर माह के पहले दो हफ्ते में उत्तर प्रदेश में न्यूनतम पारा गिरने से ठंड बढ़ जाएगी।
मौसम विभाग ने लखनऊ सहित यूपी के लगभग सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहाकि, नवंबर माह के पहले दो हफ्ते में उत्तर प्रदेश में न्यूनतम पारा गिरने से ठंड बढ़ जाएगी। ठंडी हवाओं चलेंगी जिससे से तापमान में और गिरावट आएगी।
ये भी पढ़ें – लव-जिहाद पर योगी की चेतावनी, बोले- किसी ने किया दुस्साहस तो निकलेगी ‘राम नाम सत्य की यात्रा’
पिछले एक हफ्ते से दिन व रात के तापमान में आधा अंतर रिकॉर्ड किया गया है। रविवार को न्यूनतम तापमान करीब 13 डिग्री रहने की संभावना है। वैसे भी आईएमडी ने चेतावनी जारी की है कि, इस बार के सर्दियों के मौसम में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। राजधानी लखनऊ में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। रात दस बजे के बाद ठंड अपना जलवा दिखाने लगती है। और जैसे जैसे रात बढ़ती है तो सर्दी बढ़ जाती है। सुबह करीब आठ बजे तक ठंड रहती है। इस बीच हवा चलने से ठंड कुछ और बढ़ जाती है। यह हाल लखनऊ से लगे सभी जिलों का है। तापमान में लगातार गिरावट आ रही है।
लखनऊ में 31 अक्टूबर शनिवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले एक हफ्ते में तापमान 2 डिग्री तक और गिर जाएगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के निदेशक, जेपी गुप्ता ने मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव पर कहाकि, पूरे यूपी में शुष्क सामान्य मौसम के चलते दिन में आसमान साफ है और धूप निकल रही है। जबकि रात में पारा कम दर्ज हो रहा है। इससे सुबह व रात की ठंड बढ़ी है। विंड पैटर्न भी उत्तर-पश्चिम बना हुआ है। जब तक मौसम सामान्य है, तब तक सुबह व रात की ठंड बढ़ती जाएगी। सुबह के समय धुंध रहेगी। नवंबर के पहले पखवाड़े में प्रदेश में न्यूनतम पारा सरकने से ठंडक में तेजी देखी जा सकती है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :