लखनऊ : महापौर ने किया नेकी की दीवार का उद्घाटन, यहां लोग कर सकेंगे जरूरतमंदों के लिए दान
शुक्रवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के परिपेक्ष्य में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर माननीय महापौर संयुक्ता भाटिया ,नगर आयुक्त अजय द्विवेदी एवं अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी द्वारा नेकी की दीवार का उद्घाटन आलमबाग के श्रृंगार नगर चौराहा पर निरंकारी आश्रम के पास किया गया।
शुक्रवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के परिपेक्ष्य में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर माननीय महापौर संयुक्ता भाटिया ,नगर आयुक्त अजय द्विवेदी एवं अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी द्वारा नेकी की दीवार का उद्घाटन आलमबाग के श्रृंगार नगर चौराहा पर निरंकारी आश्रम के पास किया गया।
ये भी पढ़ें- कृषि कानून: पीएम मोदी अन्नदाताओं से करेंगे संवाद, इन किसानों के खाते में ट्रांसफर होंगे 18 हजार करोड़ रुपये…
यह नेकी की दीवार गरीबो और जरूरत मंदो की मदद हेतु नगर निगम द्वारा प्रारम्भ की गई है जिसका उद्देश्य है कि जो आपके पास अधिक है यहां छोड़ जाइए, जिन गरीब जरूरतमंदों को जरूरत है यहां से निशुल्क ले जाए। हमारे पास कई ऐसी वस्तुएं होती है जो हमारे किसी काम की नई होती पर वही वस्तु किसी गरीब जरूरतमंद के बहुत काम आ सकती है पर वह उसे खरीद नई सकते इसीलिए इस नेकी की दीवार के माध्यम से कई सारी जरूरत की वस्तुएं, जरूरतमंदो तक पहुँचा सकते है।
इस मौके पर नेकी का दीवार का शुभारंभ करते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि मैं पार्षदों से अपील करती हूँ कि आपने वार्ड में किसी स्थान पर इस दीवार को जरूर बनाये साथ ही लखनऊवासियों से अपील करती हूं कि अगर आपके घर में पुराने पहनने, ओढ़ने, बिछाने के साफ कपड़े, किताबें, खिलौना,बर्तन,क्रॉकरी, फर्नीचर आदि जो भी है,जिसका आप प्रयोग नहीं कर रहे हैं और वह नगर के जरूरतमंदों के काम आ जाए। तो आप उक्त सामान को ‘नेकी की दीवार’ में दे दीजिए।
श्रद्धेय अटल जी के विचार की पूर्ती करते हुए महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने अटल जी को समर्पित करते हुए बताया कि इस नेकी की दीवार को हम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित कर रहे है। यहां से जरूरतमंद और गरीब आकर खुद इन्हें निशुल्क ले जाएंगे। बर्तन आदि अन्य सामान रखने के लिए रैक बनाई गई है। यहां जरूरतमंद आकर अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी चीज निशुल्क ले जा सकता है। नेकी की यह दीवार उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अपने स्वाभिमान के कारण किसी के सामने हाथ नहीं फैलाते। जरूरतमंद लोग यहां आकर अपनी जरूरत के हिसाब से चीजें ले सकते हैं। यह नेकी की दीवार है, लेकिन ये दीवार बांटने के लिए नहीं बल्कि समाज को जोडऩे के लिए खड़ी है।आपकी द्वारा दी गई ये चीजें किसी गरीब की जरूरतों को पूरा कर उसके चेहरे पर मुस्कान ला सकती हैं। जिससे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को इस ठंड के मौके पर जरूरत के समान उपलब्ध हो सकेंगे।
महापौर ने आगे कहा कि आप सभी से एक विनम्र निवेदन है कि आपका पास ऐसी कोई भी वस्तु जैसे पुराने कपड़े, बेग, चप्पल, कम्बल इत्यादि हो वह यहां आकर किसी जरूरतमंद एवं गरीबव्यक्ति के लिए दान कर पुण्य के प्रतिभागी बने ओर इस मुहिम का हिस्सा बने और फेसबुक पर #humlayangeswachhtachange #lucknowmunicipalcorporation को टैग करिए ओर बनिए लखनऊ के जागरूक नागरिक।
नेकी की दीवार से सामान पा खिले जरूरतमंदों के चहरे
महापौर संयुक्ता भाटिया जी द्वारा नेकी की दीवार के शुभारंभ के साथ ही पहला समान के दान के रूप में महापौर ने नेकी की दीवार पर कपड़े जरूरतमंदों के लिए रखे, इस बाद स्थानीय लोगों द्वारा इस पुण्य कार्य मे सहयोग प्रदान किया गया। देखते ही देखते पूरी नेकी की दीवार समान से भर गई। लोगों के जाने के पश्चात गरीबो और जरूरतमंदों द्वारा अपने जरूरत का सामान लेते हुए चहरे खिल गए, किसी ने जूता पहना तो किसी ने कोट, कोई शर्ट, स्वेटर पाकर खुश हुआ तो कोई जीन्स, समान पाने के बाद सबके चेहरे खुशी से चहक उठे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :