राजधानी लखनऊ में कोरोना की दूसरी लहर के बाद आज से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, इन बातों का रखना होगा ख्याल

मल्टीप्लेक्स मालिकों को इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि फ़िल्म देखते समय कोरोना गाइडलाइन्स का अच्छे से पालन किया जाये।

प्रदेश में लगातार कोरोना के कम होते केस के चलते अब योगी सरकार कोरोना प्रतिबंधो में ढील देना शुरूकर दिया है। इसी के चलते सूबे की राजधानी लखनऊ में कोरोना की दूसरी लहर के बाद से बंद हुए मल्टीप्लेक्स आज खुल जायेंगे। पर साथ ही में मल्टीप्लेक्स मालिकों को इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि फ़िल्म देखते समय कोरोना गाइडलाइन्स का अच्छे से पालन किया जाये।

योगी प्रशासन ने वैसे तो जुलाई की शुरुआत में ही मल्टीप्लेक्स को खोलने की इजाज़त दे दी थी, पर कुछ दिक़्क़तों के चलते वो उस समय खुल नहीं पाए थे। फ़िलहाल आज से लखनऊवासियों के लिए अच्छी खबर ये है कि अब वो मल्टीप्लेक्स में जाकर अपनी पसंदीदा फिल्मों को देख पाएंगे।

नुकसान के बावजूद टिकट के दाम आधे

काफी समय के बाद खुलने के चलते मल्टीप्लेक्स मालिकों को काफी नुकसान हुआ है। इसके बावजूद भी मल्टीप्लेक्स मालिकों ने टिकट के दाम लगभग आधे कर दिए गए हैं। सरकार की ओर से मल्टीप्लेक्स में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने को कहा गया है।

प्रदेश में कोरोना का हाल

वहीं अगर हम प्रदेश में कोरोना का हाल जाने तो पिछले 24 घंटों में 60 नए कोरोना संक्रमित सामने निकल कर आये है। वहीं चार मरीजों की मौत भी हुई है इससे। 60 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 17,08,373 हो गई है।

Related Articles

Back to top button