लखनऊ: लाल जी टंडन की हालत नाजुक, मेदांता ने हेल्थ बुलेटिन जारी की…

Lucknow Lal G Tandon critical Medanta health bulletin

लखनऊ. मध्यप्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।


Lucknow Lal G Tandon critical Medanta health bulletin

मेदांता लखनऊ ने लाल जी टंडन का हेल्थ बुलेटिन जारी कर इसकी सूचना दी है।

बता दें, राज्यपाल को 11 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वहीं, 13 जून को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया। दो दिन बीच में बाई-पैप मशीन पर भी रहे।

मेदांता अस्पताल में 11 जून को हुए थे भर्ती

मालूम हो कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को 11 जून को स्वास्थ्य खराब होने पर मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

13 जून को पेट में रक्तस्राव होने पर उनका ऑपरेशन किया गया। इसके बाद से वह लगातार क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर थे।

27 जून को उन्हें प्रेशर में ऑक्सीजन देने के लिए बाई-पैप मशीन पर रखा गया। लेकिन, उन्हें राहत नहीं मिली।

सोमवार को फिर राज्यपाल को क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया।

कौशांबी: रंगबाज़ थानेदार का कार्यालय में सिगरेट पीते वीडियो वायरल,
माफिया डॉन अतीक अहमद गैंग से जुड़ा था इस दारोगा का नाम

मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक, राज्यपाल को कोमोर्बिटीज और न्यूरो मस्कुलर की समस्या है।

सांस लेने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में फिर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button